टिकट मांगा, तो यात्रियों को पीटा
बुकिंग काउंटर में बुला कर रेलकर्मियों ने की मारपीट पटना : टिकट देने में देरी का विरोध करने पर पटना जंकशन के टिकट काउंटर पर बुकिंग कर्मचारी ने दो यात्राियों को बुरी तरह पीटा. टिकट बुकिंग काउंटर पर तैनात रेलवे के बुकिंग कर्मचारी ने रोहतास सवारी गाड़ी के लिए टिकट लेने आये दो यात्राियों को […]
बुकिंग काउंटर में बुला कर रेलकर्मियों ने की मारपीट
पटना : टिकट देने में देरी का विरोध करने पर पटना जंकशन के टिकट काउंटर पर बुकिंग कर्मचारी ने दो यात्राियों को बुरी तरह पीटा. टिकट बुकिंग काउंटर पर तैनात रेलवे के बुकिंग कर्मचारी ने रोहतास सवारी गाड़ी के लिए टिकट लेने आये दो यात्राियों को लोहे के रॉड से पीटा. इस बाबत जीआरपी में बुकिंग कर्मचारी हिमांशु कुमार व सुमित महाजन के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. घटना के वक्त रेलवे को कोई सिपाही मौके पर नहीं आया.
यह है मामला : रोहतास निवासी रोहित कुमार सिंह (27) व सूर्य प्रकाश (30) गरीब रथ एक्सप्रेस से जयनगर से शुक्रवार को पटना जंकशन पहुंचे. उन्हें सासाराम सवारी गाड़ी से रोहतास अपने घर जाना था. गाड़ी शनिवार को सुबह पांच बजे खुलती है. टिकट लेने के लिए वे जनरल टिकट काउंटर नंबर 11 पर पहुंचे. रोहित ने बताया कि काउंटर पर तैनात रेलकर्मी से टिकट देने में काफी देरी कर रहा था. वह बगल के कर्मचारी से बात कर रहा था. करीब 12 मिनट बीत जाने के बाद उन्होंने टिकट देने की बात की. इस दौरान रेलकर्मी ने यात्राी के साथ बदसलूकी करनी शुरू कर दी. इसका विरोध करने पर दोनों के साथ मारपीट की गयी.
रॉड से किया हमला : सूर्य प्रकाश ने बताया कि टिकट लेने के बाद हम लोग हनुमान मंदिर के पास बैठे थे. इस दौरान कुछ बुकिंग क्लर्क आ कर जबरदस्ती काउंटर के अंदर लेते गये. गाली-गलौज की और लोहे के रॉड से हमला किया. वहीं जनरल टिकट काउंटर के इंचार्ज सुभाष चंद्र सिंह ने बताया कि यात्राी रात 11.50 बजे टिकट मांगने आये, जबकि उनका ट्रेन शनिवार को था. कर्मचारी ने उनकी सहूलियत के लिए 12 बजे के बाद टिकट देने की बात कही. सिंह ने दोनों पर रेलवे के काम में बाधा डालने व कैश लूटने का आरोप लगाया. घटना की वजह से रेलवे के 1880 रुपये कम हुए हैं. इसके अलावा कई टिकट भी फाड़ दिये गये हैं.