रात 10 से सुबह छह बजे तक नहीं बजाएं लाउडस्पीकर

पटना : दुर्गापूजा को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी हैं. शनिवार को डीएम मनीष कुमार वर्मा ने पूजा की तैयारियों को लेकर समाहरणालय सभा कक्ष में नगर आयुक्त कुलदीप नारायण व एसएसपी मनु महाराज सहित सभी एसडीओ, डीएसपी, थानाध्यक्ष व पूजा समितियों के आयोजकों के साथ बैठक की. इसमें डीएम ने पूजा समितियों को सख्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2014 5:23 AM
पटना : दुर्गापूजा को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी हैं. शनिवार को डीएम मनीष कुमार वर्मा ने पूजा की तैयारियों को लेकर समाहरणालय सभा कक्ष में नगर आयुक्त कुलदीप नारायण व एसएसपी मनु महाराज सहित सभी एसडीओ, डीएसपी, थानाध्यक्ष व पूजा समितियों के आयोजकों के साथ बैठक की.
इसमें डीएम ने पूजा समितियों को सख्त हिदायत दी कि पूजा पंडालों में रात दस से सुबह छह बजे तक किसी भी हाल में लाउडस्पीकर नहीं बजायें. साथ ही दिन में भी बजाने के लिए लाउडस्पीकर अधिनियम के तहत संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी से उसके उपयोग के लिए अनुमति लेना आवश्यक है. वहीं उन्होंने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि लोगों से जबरन चंदा वसूलने के मामले में कठोर कार्रवाई करें.

Next Article

Exit mobile version