गोदाम में आग, 20 लाख की संपत्ति खाक

पटना: पीरबहोर थाने के बाकरगंज मुहर्रमपुर में सुरेश प्रसाद के इलेक्ट्रॉनिक्स पार्ट्स के गोदाम व आवास में हुई भीषण अगलगी में लाखों का सामान जल कर खाक हो गया. सुरेश प्रसाद के परिजन किसी तरह जान बचा कर सीढ़ियों से नीचे उतरने में सफल रहे. यही नहीं वे अपने साथ भरे हुए तीन गैस सिलिंडर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2014 6:01 AM
पटना: पीरबहोर थाने के बाकरगंज मुहर्रमपुर में सुरेश प्रसाद के इलेक्ट्रॉनिक्स पार्ट्स के गोदाम व आवास में हुई भीषण अगलगी में लाखों का सामान जल कर खाक हो गया. सुरेश प्रसाद के परिजन किसी तरह जान बचा कर सीढ़ियों से नीचे उतरने में सफल रहे.

यही नहीं वे अपने साथ भरे हुए तीन गैस सिलिंडर भी घर से बाहर कर दिये.

करीब साढ़े पांच बजे लगी इस आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड की पांच टीमों को चार घंटे लग गये. इस अगलगी में गोदाम में रखे टीवी, रेडियो, मोबाइल आदि के इलेक्ट्रॉनिक्स पार्ट्स, टीवी कवर आदि जल कर खाक हो गये. लगभग 20 लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है. फायर ब्रिगेड अधिकारी सिपाही सिंह ने बताया कि आग को बुझा लिया गया है. हालांकि आर्थिक क्षति का आकलन हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version