10448 सिपाही व 950 दारोगा होंगे बहाल
पटना: दो माह के अंदर सिपाही के 10,448 व दारोगा के 950 पदों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी. अगस्त में विज्ञापन जारी होगा. राज्य पुलिस मुख्यालय ने वर्ष 2012-13 व 2013-14 के रिक्त पदों और सेवानिवृत्ति व प्रोन्नति से खाली होनेवाले पदों की गणना पूरी कर ली है. नियुक्ति प्रस्ताव राज्य कर्मचारी चयन आयोग […]
पटना: दो माह के अंदर सिपाही के 10,448 व दारोगा के 950 पदों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी. अगस्त में विज्ञापन जारी होगा. राज्य पुलिस मुख्यालय ने वर्ष 2012-13 व 2013-14 के रिक्त पदों और सेवानिवृत्ति व प्रोन्नति से खाली होनेवाले पदों की गणना पूरी कर ली है.
नियुक्ति प्रस्ताव राज्य कर्मचारी चयन आयोग व केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भरती) को भेजा जा रहा है. हाल ही में सिपाही से हवलदार व एसआइ से इंस्पेक्टर के पद पर प्रोन्नति दिये जाने के कारण लगभग दो हजार पद रिक्त हुए हैं. पुलिस मुख्यालय ने एक साथ सभी पदों की गणना करते हुए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है. इसमें राष्ट्रीय औसत प्रति लाख की आबादी पर 125 पुलिसकर्मियों की संख्या के लक्ष्य को पूरा करना शामिल है.
सिपाही के पद पर नियुक्ति के लिए न्यूनतम योग्यता इंटर व दारोगा के लिए स्नातक निर्धारित है. सिपाहियों की नियुक्ति केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भरती) व दारोगा की राज्य कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से होगी. पिछले वर्ष विज्ञापन संख्या 1/12 के तहत सिपाही के 7606 पदों के लिए हुई नियुक्ति प्रक्रिया में 8.50 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे. दो पालियों में एक ही दिन पूरे बिहार में लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था. इसके साथ ही शारीरिक परीक्षा के दौरान 12 दर्जन से अधिक परीक्षार्थियों को फर्जी तरीके से परीक्षा में शामिल होने के आरोप में जेल भेजा गया था.
एएसआइ के 3500 पदों पर प्रोन्नति देने की तैयारी
पुलिस मुख्यालय सूत्रों के अनुसार वर्ष 2012-13 व 2013-14 के लिए पहले से स्वीकृत 2582 सहायक अवर निरीक्षक (एएसआइ) के पदों व एक हजार प्रोन्नति के कारण रिक्त एएसआइ से एसआइ के पदों पर एक साथ प्रोन्नति देने की तैयारी की गयी है.