भाई-भाभो पर तलवार से हमला

फुलवारीशरीफ : नगर थाने के नवादा गांव में एक भाई ने अपने ही छोटे भाई और उसकी पत्नी को तलवार से काट दिया, जिससे पति- पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इस बीच हमलावर भाई भाग खड़ा हुआ . ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को फुलवारीशरीफ थाने लाया गया, जहां से दोनों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2014 7:48 AM

फुलवारीशरीफ : नगर थाने के नवादा गांव में एक भाई ने अपने ही छोटे भाई और उसकी पत्नी को तलवार से काट दिया, जिससे पति- पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इस बीच हमलावर भाई भाग खड़ा हुआ . ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को फुलवारीशरीफ थाने लाया गया, जहां से दोनों की हालत देख पुलिस ने इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया है .

जानकारी के मुताबिक नवादा (वाल्मी) गांव में दो भाइयों के बीच मामूली विवाद में जम कर मारपीट हो गयी, जिसमें बड़े भाई अवधेश राय ने अपने छोटे भाई भुरी राय व उसकी पत्नी रूबी देवी पर तलवार से वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. दोनों को खून से लथपथ देख स्थानीय लोग थाने लेकर पहुंचे. वहां से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

भैंस बांधने को लेकर बढ़ा विवाद

शुक्रवार की सुबह दोनों भाइयों में भैंस बांधने को लेकर मारपीट होने के बाद यह घटना हुई. पीड़ितों ने बताया पुलिस करवाई करने के बजाय समझौता हो जाने का इंतजार कर रही थी. इस संबंध में थानेदार अब्दुल गफ्फार ने बताया पारिवारिक विवाद का मामला है. दोनों के रिश्तेदार समझौते के प्रयास में लगे हैं.

Next Article

Exit mobile version