profilePicture

प्रभात खबर का मुफ्त हेल्थ कैंप कल

पटना : प्रभात खबर इस रविवार (14 सितंबर) एक साथ दो जगहों दृष्टि आइ केयर एंड रिसर्च सेंटर, कंकड़बाग व मेडिकेयर गैस्ट्रो सेंटर, पाटलिपुत्र कॉलोनी में मुफ्त स्वास्थ्य शिविर लगाने जा रहा है. जिन्हें नेत्र, हार्ट, कैंसर, पेट या लीवर संबंधी बीमारियों का इलाज कराना हो, वे इसका लाभ उठा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन रविवार सुबह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2014 7:48 AM
पटना : प्रभात खबर इस रविवार (14 सितंबर) एक साथ दो जगहों दृष्टि आइ केयर एंड रिसर्च सेंटर, कंकड़बाग व मेडिकेयर गैस्ट्रो सेंटर, पाटलिपुत्र कॉलोनी में मुफ्त स्वास्थ्य शिविर लगाने जा रहा है. जिन्हें नेत्र, हार्ट, कैंसर, पेट या लीवर संबंधी बीमारियों का इलाज कराना हो, वे इसका लाभ उठा सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन रविवार सुबह 9 बजे से होगा. इलाज 10 से एक बजे तक होगा. कुछ दवाइयां व जांच की सुविधा भी मुफ्त मिलेगी. अगर रजिस्ट्रेशन कराने में किसी तरह की परेशानी हो, तो 9835400016 पर फोन कर सकते हैं.
ये डॉक्टर रहेंगे मौजूद : दृष्टि आइ केयर एंड रिसर्च सेंटर, कंकड़बाग में लगनेवाले मुफ्त स्वास्थ्य शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ रंजन अखौरी व डॉ रंजना कुमार, जबकि मेडिकेयर गैस्ट्रो सेंटर, पाटलिपुत्र कॉलोनी में लगनेवाले शिविर में डॉ मनोज कुमार (पेट व लीवर रोग विशेषज्ञ), डॉ निशांत त्रिपाठी (हार्ट रोग) व डॉ विनिता त्रिवेदी (कैंसर रोग ) मौजूद रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version