जम्मू-कश्मीर से 208 बिहारी दिल्ली पहुंचे

पटना : कश्मीर की बाढ़ में फंसे बिहार के 208 लोग दिल्ली पहुंच गये हैं. अब उन्हें घर पहुंचाने का इंतजाम किया जा रहा है. आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी विपिन कुमार राय ने बताया कि सभी 208 लोगों को राज्य सरकार की ओर से एक-एक हजार रुपये दिया गया और घर भेजने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2014 6:11 AM

पटना : कश्मीर की बाढ़ में फंसे बिहार के 208 लोग दिल्ली पहुंच गये हैं. अब उन्हें घर पहुंचाने का इंतजाम किया जा रहा है. आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी विपिन कुमार राय ने बताया कि सभी 208 लोगों को राज्य सरकार की ओर से एक-एक हजार रुपये दिया गया और घर भेजने के लिए ट्रेनों में बर्थ आरक्षण का इंतजाम किया गया है.

उधर, जम्मू-कश्मीर में संचार व्यवस्था दुरुस्त होते ही लोगों की सूचनाएं मिलने लगी हैं. जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा आपदा प्रबंधन विभाग को मजदूरों व छात्रों की सूची उपलब्ध करायी गयी है, जो वहां सुरक्षित हैं. आपदा प्रबंधन विभाग के ओएसडी विपिन कुमार राय ने बताया कि शनिवार को भी पौने दो सौ लोगों की सूची मिली है, जिन्हें वहां सुरक्षित बताया गया है. दूसरी ओर, राज्य सरकार ने वहां फंसे बिहारियों की सहायता के लिए एक आइएएस अधिकारी विपिन कुमार को प्रतिनियुक्त किया है.

माकपा ने किया कोष संग्रह : बाढ़पीड़ितों की सहायता के लिए माकपा ने शनिवार को स्टेशन गोलंबर से जुलूस निकाल कर कोष संग्रह किया. मौके पर जिला सचिव रासबिहारी सिंह, शहर सचिव राजेश कुमार आदि मौजूद थे. उधर, बाढ़पीड़ितों की सलामती के लिए जिला लोजपा की तरफ से हाइकोर्ट मजार पर चादरपोशी की गयी.

Next Article

Exit mobile version