नियम व शर्तो से लेकर मोनो ग्राम तक चुराया

पटना : गैर प्रांत में बैठ कर साइबर क्राइम के जरिये बिहार में ठगी का जाल फैलानेवाले रैकेट के खिलाफ जांच शुरू हो गयी है. भोजपुर जिले के बिलौटी गांव में मामला सामने आने के बाद पुलिस हरियाणा में संबंधित एसबीआइ की शाखा से संपर्क साध रही है. उसके जरिये मोबाइल पर नौकरी बांटनेवाले गैंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2014 8:27 AM
पटना : गैर प्रांत में बैठ कर साइबर क्राइम के जरिये बिहार में ठगी का जाल फैलानेवाले रैकेट के खिलाफ जांच शुरू हो गयी है. भोजपुर जिले के बिलौटी गांव में मामला सामने आने के बाद पुलिस हरियाणा में संबंधित एसबीआइ की शाखा से संपर्क साध रही है. उसके जरिये मोबाइल पर नौकरी बांटनेवाले गैंग तक पहुंचने की रणनीति बनायी जा रही है.
वहीं खबर है कि फर्जीवाड़ा गैंग ने भारतीय किसान सेवा केंद्र में नियुक्ति से संबंधित नियम व शर्तो को चुरा लिया है. उसकी डुप्लीकेट कॉपी तैयार की और इसी के साथ भोले-भाले बेरोजगार लोगों को ठगने की प्रक्रिया शुरू हो गयी.
किसान सेवा में नौकरी के नाम पर ठगी करनेवाला गिरोह साइबर क्राइम कर रहा है. गिरोह के सदस्य इंटरनेट पर मौजूद विभाग की वेबसाइट से छेड़छाड़ कर रहे हैं. उपलब्ध जानकारियों व ग्राहक सेवा प्रतिनिधि की नियुक्ति से संबंधित नियम-शर्तो की नकल की जा रही है.
विभाग के सेम मॉडल की नियुक्ति तैयार की जा रही है. नियुक्ति पत्र पर अशोक चिह्न् व विभाग के दो मोनोग्राम को भी चुराया गया है. भोजपुर में शाहपुर पुलिस एफआइआर दर्ज करके मामले की छानबीन में जुट गयी है. उन मोबाइल नंबरों की जांच की जा रही है, जिससे रैकेट से जुड़े लोगों का फोन आ रहा है और सिक्युरिटी मनी मांगी जा रही है. पुलिस सूत्रों की मानें तो कुछ नंबर पंजाब के हैं.

Next Article

Exit mobile version