सपा, बसपा व भाकपा बनायेंगी तीसरा मोरचा
भाजपा और राजद, जदयू व कांग्रेस महागंठबंधन से मुकाबले की तैयारी पटना : भाकपा ने विधानसभा चुनाव के पहले बिहार में सपा व बसपा को साथ लेकर तीसरे मोरचे के गठन की तैयारी शुरू कर दी है. दिल्ली में 21 सितंबर को होनेवाली भाकपा की नेशनल काउंसिल की बैठक में इस पर विचार होगा. सपा […]
भाजपा और राजद, जदयू व कांग्रेस महागंठबंधन से मुकाबले की तैयारी
पटना : भाकपा ने विधानसभा चुनाव के पहले बिहार में सपा व बसपा को साथ लेकर तीसरे मोरचे के गठन की तैयारी शुरू कर दी है. दिल्ली में 21 सितंबर को होनेवाली भाकपा की नेशनल काउंसिल की बैठक में इस पर विचार होगा. सपा तो वाम दलों के साथ आने पर राजी है, लेकिन बसपा ने अपना पत्ता नहीं खोला है.
हाल ही में सपा की राज्य कार्यकारिणी की हुई बैठक में वाम दलों के साथ गंठबंधन कर चुनाव लड़ने का फैसला किया गया. पार्टी न सिर्फ भाकपा, बल्कि माले व माकपा को भी साथ लेकर एनडीए और राजद-जदयू व कांग्रेस के महागंठबंधन के खिलाफ तीसरे मोरचे के गठन के पक्ष में है.
माले को शामिल करना चुनौती : तीसरे मोरचा के गठन में सबसे बड़ी चुनौती सपा व बसपा को साथ लाना और माले को इस मोरचा में शामिल करने के लिए राजी करना है.
बिहार में जदयू, राजद व कांग्रेस के बीच गंठबंधन के तर्ज पर यूपी में सपा व बसपा आपस में तालमेल से इनकार कर चुके हैं. धर्मनिरपेक्ष शक्तियों के बीच तालमेल की लालू प्रसाद की अपील को बसपा ठुकरा चुकी है. पिछले विधानसभा चुनाव में सीपीआइ ने 55 सीटों पर प्रत्याशी खड़ा किया था, लेकिन एकमात्र बछवाड़ा सीट पर ही जीत मिली थी. सपा ने 157 और बसपा ने 243 प्रत्याशी उतारे थे, लेकिन उनके एक भी प्रत्याशी को जीत नहीं मिली थी.