रांची के डॉक्टर के पैतृक घर से लाखों की चोरी

सत्तर कटैया (सहरसा) : रांची में कार्यरत डॉक्टर नेहा के पैतृक गांव बिहरा स्थित घर में चोरों ने चोरी कर ली. घटना की जानकारी डॉ के ससुर विनय शंकर मिश्र को बिहरा पहुंचने के बाद मिली. विनय शंकर मिश्र ने बिहरा पुलिस को बताया कि वह सपरिवार दस अगस्त को रांची गये थे. घर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2014 8:40 AM
सत्तर कटैया (सहरसा) : रांची में कार्यरत डॉक्टर नेहा के पैतृक गांव बिहरा स्थित घर में चोरों ने चोरी कर ली. घटना की जानकारी डॉ के ससुर विनय शंकर मिश्र को बिहरा पहुंचने के बाद मिली. विनय शंकर मिश्र ने बिहरा पुलिस को बताया कि वह सपरिवार दस अगस्त को रांची गये थे. घर में ताला लगा था. चोरों ने छत की सीढ़ी के रास्ते ग्रिल का ताला काट कर घर में घुसे. इसके बाद कमरे के ताला को काट कर घर से 18 हजार नकदी, दो लाख मूल्य के जेवरात, एक लाख मूल्य का फूल का बतरन, एक लाख मूल्य के कीमती कपड़े सहित लगभग पांच लाख रुपये के सामान चुरा ले गये.

Next Article

Exit mobile version