अबतक हम एनडीए गंठबंधन में शामिल हैः शरद यादव

पटनाः भाजपा से जदयू के अलग होने की खबरें आ रही है. मोदी से नाराजगी को लेकर आडवाणी के इस्तीफे के बाद पार्टी अध्यक्ष शरद यादव व महासचिव केसी त्यागी के बयानों से संकेत मिले हैं कि जदयू अब एनडीए से अलग होने का मन बना चुकी है. नीतीश ने मंगलवार को कहा था कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:48 PM

पटनाः भाजपा से जदयू के अलग होने की खबरें आ रही है. मोदी से नाराजगी को लेकर आडवाणी के इस्तीफे के बाद पार्टी अध्यक्ष शरद यादव व महासचिव केसी त्यागी के बयानों से संकेत मिले हैं कि जदयू अब एनडीए से अलग होने का मन बना चुकी है.

नीतीश ने मंगलवार को कहा था कि गठबंधन के मसले पर जदयू की जल्द बैठक होगी और पार्टी में चर्चा के बाद ही वह कोई प्रतिक्रिया देंगे. वहीं जदयू अध्यक्ष व एनडीए के संयोजक शरद यादव ने कहा कि जदयू उस वक्त गठबंधन में शामिल हुई थी, जब भाजपा में अटल और आडवाणी का दौर था. उनके बगैर भाजपा से रिश्ता जारी रखने पर हमें दोबारा विचार करना होगा.

पार्टी महासचिव व राज्यसभा सांसद केसी त्यागी ने भी गठबंधन छोड़ने के संकेत देते हुए कहा था कि जल्द ही पार्टी की बैठक होगी और इस पर फैसला लिया जाएगा. जदयू के भाजपा से अलग होने की खबरों के बाद शरद यादव ने कहा अबतक हम एनडीए गंठबंधन में शामिल है . नेताओं के बयान पर शरद यादव ने कहा कि वह मीडिया में गलतबयानी ना करें. पार्टी अभी इस पर विचार कर रही है.

Next Article

Exit mobile version