149 नये मिले कोरोना पॉजिटिव, 132 और हुए स्वस्थ

राज्य में अब कोरोना मरीजों की संख्या 3185 तक पहुंच गयी है. गुरुवार को 149 नये मामले सामने आये. वहीं, पिछले 24 घंटे में 132 मरीज ठीक हुए हैं. इसके साथ ही अब तक स्वस्थ होकर घर लौटने वाले मरीजों की संख्या 1050 हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2020 11:49 PM

पटना : राज्य में अब कोरोना मरीजों की संख्या 3185 तक पहुंच गयी है. गुरुवार को 149 नये मामले सामने आये. वहीं, पिछले 24 घंटे में 132 मरीज ठीक हुए हैं. इसके साथ ही अब तक स्वस्थ होकर घर लौटने वाले मरीजों की संख्या 1050 हो गयी है.नये मरीजों में सबसे अधिक बेगूसराय में 20 संक्रमित मिले हैं. वही, पटना में 14 नये पॉजिटिव पाये गये हैं, जिनमें धनरूआ के 10, अगमकुआं के दो और बाढ़ व दीघा के एक-एक मरीज हैं. इसके अलावा भागलपुर में 17, नालंदा में 13, गया व पूर्णिया में 12-12, पूर्वी चंपारण में 11, नवादा में 10, पूर्णिया में आठ, भोजपुर में सात, सीवान, सारण व खगड़िया में पांच-पांच, वैशाली व कैमूर में चार-चार, मुजफ्फरपुर व सुपौल में तीन-तीन, गोपालगंज में दो और औरंगाबाद व अरवल में एक-एक नये मामले सामने आये हैं. वर्तमान समय में 2120 कोरोना के एक्टिव केस हैं. राज्य में अब तक 15 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

दो जिलों में 200 और 10 जिलों में 100 का आंकड़ा पारकोरोना काफी तेजी से जिलों में फैल रहा है. राज्य में अब दो जिले पटना (247) और रोहतास (201) में कोरोना 200 का आंकड़ा पार कर चुका है, जबकि 10 जिले ऐसे हैं. जहां कोरोना संक्रमण ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया है. इनमें मधुबनी में 176, बेगूसराय में 180, खगड़िया में 148, मुंगेर में 148, कटिहार में 134, बक्सर में 114, जहानाबाद में 112, बांका में 106, भागलपुर में 113 और गोपालगंज में 101 संक्रमित अब तक पाये गये हैं. वहीं, मुंगेर में सबसे अधिक 120, पटना में 74, रोहतास में 68, बेगूसराय में 52, बक्सर में 91, नालंदा में 71, भागलपुर में 53, गोपालगंज में 50 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं.संक्रमितों में 2168 प्रवासी राज्य में 3185 कोरोना संक्रमितों में 2168 दूसरे राज्य से लौटने वाले प्रवासी हैं. अब संक्रमित प्रवासियाें के मामले में दिल्ली को पछाड़ कर महाराष्ट्र पहले नंबर पर आ गया है. महाराष्ट्र से आने वाले 520 प्रवासी संक्रमित पाये गये हैं. वहीं, दिल्ली से आने वाले 477 प्रवासियों में कोरोना मिला है. गुजरात से आने वाले 313, हरियाणा से आने वाले 196 और राजस्थान से लौटे 111 प्रवासी पॉजिटिव पाये गये हैं. शेष 551 संक्रमित प्रवासी अन्य राज्यों से लौटे हैं.

Next Article

Exit mobile version