कैंपस : पीयू : एलएलबी में नामांकन के लिए टेस्ट में शामिल हुए 1495 विद्यार्थी
पटना विश्वविद्यालय की ओर से एलएलबी में नामांकन के लिए शनिवार को एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन किया गया.
संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय की ओर से एलएलबी में नामांकन के लिए शनिवार को एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन किया गया. एंट्रेंस टेस्ट में कुल 1495 विद्यार्थियों ने भाग लिया. एलएलबी में एडमिशन के लिए कुल 1780 विद्यार्थियों ने आवेदन दिया था. एंट्रेंस टेस्ट दो परीक्षा केंद्र मगध महिला कॉलेज और पटना वीमेंस कॉलेज में सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक आयोजित की गयी. परीक्षा को कदाचारमुक्त रखने के लिए दोनों परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाये गये थे. परीक्षा पूर्ण रूप से नकल रहित हो, इसके लिए पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह ने ऑब्जर्वर और फ्लाइंग स्क्वायड की भी व्यवस्था की थी. इन सारी व्यवस्था के बाद भी कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह ने खुद दोनों परीक्षा केंद्र के प्रत्येक कक्ष में घूम कर कदाचार मुक्त परीक्षा का निरीक्षण किया. इस बार एलएलबी में 300 छात्रों का नामांकन लेने के लिए बार काउंसिल ने अनुमति दी है. इससे पहले के सत्रों में 120 छात्रों का नामांकन लेने की अनुमति थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है