नक्सलियों के स्थापना सप्ताह पर बढ़ी सतर्कता

पटना:भाकपा (माओवादी) की स्थापना सप्ताह को लेकर राज्य भर में सतर्कता के निर्देश दिये गये हैं. खासकर ट्रेनों के परिचालन और रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिये गये हैं. नक्सलियों का स्थापना सप्ताह शनिवार की देर रात 21 से लेकर 28 सितंबर की रात तक चलेगा. स्थापना सप्ताह हर साल 21 सितंबर से मनाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2014 3:48 AM
पटना:भाकपा (माओवादी) की स्थापना सप्ताह को लेकर राज्य भर में सतर्कता के निर्देश दिये गये हैं. खासकर ट्रेनों के परिचालन और रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिये गये हैं.

नक्सलियों का स्थापना सप्ताह शनिवार की देर रात 21 से लेकर 28 सितंबर की रात तक चलेगा. स्थापना सप्ताह हर साल 21 सितंबर से मनाया जाता है. पुलिस मुख्यालय के सूत्रों ने बताया कि सूबे के सभी नक्सल प्रभावित जिलों को अलर्ट कर दिया गया है. स्बिहार और झारखंड की सीमा से लगे इलाकों में झारखंड पुलिस, कोबरा बटालियन और सीआरपीएफ के साथ समन्वय स्थापित कर नक्सलियों की हर गतिविधि की निगरानी के निर्देश दिये गये हैं.

रद्द नहीं होंगी ट्रेनें : इधर रेलवे ने 28 ट्रेनों को जारी रखने का फैसला लिया है. सभी ट्रेनें तय समय पर चलेंगी. सीपीआरओ अरविंद कुमार रजक ने बताया कि यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए रेलवे ने यह निर्णय लिया है. पूर्व मध्य रेल ने सभी मंडलों के कुल 28 ट्रेनों को रद्द कर दिया था. लेकिन अब ये ट्रेनें कड़ी सुरक्षा के माध्यम से चलायी जायेंगी.

Next Article

Exit mobile version