आयुक्त ने दिया डीएम-एसपी को निर्देश:चिटफंड कंपनियों पर फौरन करो कार्रवाई

पटना:चिट फंड और नन बैंकिंग कंपनियों के खिलाफ ‘ प्रभात खबर ’ में चल रहे अभियान का असर दिखने लगा है. शनिवार को प्रमंडलीय आयुक्त के कार्यालय कक्ष में नन-बैंकिंग कंपनियों द्वारा किये जा रहे अवैध कारोबार पर रोक लगाने तथा निवेशकों के हितों की रक्षा के लिए कड़े कदम उठाये जाने के उद्देश्य से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2014 3:55 AM

पटना:चिट फंड और नन बैंकिंग कंपनियों के खिलाफ ‘ प्रभात खबर ’ में चल रहे अभियान का असर दिखने लगा है. शनिवार को प्रमंडलीय आयुक्त के कार्यालय कक्ष में नन-बैंकिंग कंपनियों द्वारा किये जा रहे अवैध कारोबार पर रोक लगाने तथा निवेशकों के हितों की रक्षा के लिए कड़े कदम उठाये जाने के उद्देश्य से प्रमंडल के सभी जिलों के डीएम-एसपी की कार्यशाला हुई. इसमें प्रमंडलीय आयुक्त डा एन विजयलक्ष्मी सभी डीएम-एसपी को चिंडफंड कंपनियों पर तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि अब सभी जिलों में एक वरीय उप समाहर्ता को बैंकिंग गतिविधियों पर नजर रखने के लिए नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. उन्होंने इन नोडल पदाधिकारियों के लिए रेगुलेटिंग एजेंसियों के सहयोग से कार्यशाला आयोजित किये जाने का सुझाव दिया, ताकि उन्हें समुचित जानकारी रहे और ऐसे मामलों में ठोस कार्रवाई की जा सके. उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी क्षेत्रीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्र में संचालित नॉन-बैंकिंग कंपनियों पर कड़ी नजर रखें तथा हर हाल में प्रावधानों का पालन सुनिश्चित करते हुए निवेशकों के हितों की रक्षा करें. सांस्थिक वित्त विभाग के निर्देश पर हुई इस कार्यशाला में रेगुलेटिंग एजेंसियों के साथ पटना, नालंदा, भोजपुर, रोहतास, बक्सर व कैमूर के डीएम और एसपी ने भाग लिया.

कार्यशाला में आरबीआइ के सहायक महाप्रबंधक आनंद, सेबी के सहायक महाप्रबंधक राकेश कुमार व सपना सिन्हा तथा पटना के रजिस्टार ऑफ कंपनीज यूएस पटोले ने नॉन-बैंकिंग कंपनियों के संचालन के लिए नियमों, प्रावधानों, पात्रता तथा शर्तो के संबंध में पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिये जानकारी दी.
कार्यशाला में डीआइजी पटना अजिताभ कुमार, डीआइजी शाहाबाद उमाशंकर सुधांशु के अलावा पटना डीएम मनीष कुमार वर्मा, नालंदा डीएम वी कार्तिकेय, रोहतास डीएम आरके झा, बक्सर डीएम रमण कुमार और कैमूर के डीएम प्रभाकर झा के साथ ही पटना एसएसपी मनु महाराज, ट्रैफिक पुलिस अधीक्षक पीके दास, ग्रामीण एसपी हरि किशोर राय, नालंदा एसपी सिद्घार्थ मोहन जैन, बक्सर एसपी जयंतकांत, रोहतास एसपी चंदन कुशवाहा, कैमूर एसपी पुष्कर आनंद तथा भोजपुर के एसपी दीपक रंजन भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version