profilePicture

सरगना समेत तीन चेन स्नेचर पकड़ाये

पटना : शहर में दो दर्जन से अधिक चेन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस के लिए परेशानी का सबब बने चेन स्नेचर गिरोह के तीन सदस्यों को कदमकुआं पुलिस ने पकड़ा है. पकड़े गये चेन स्नेचरों में मनीष कुमार (कुर्मी टोला, आलमगंज), आकाश कुमार (महाराजगंज कुर्मी टोला, आलमगंज) व सूरज कुमार (सादिकपुर सिंधुआ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2014 5:47 AM

पटना : शहर में दो दर्जन से अधिक चेन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस के लिए परेशानी का सबब बने चेन स्नेचर गिरोह के तीन सदस्यों को कदमकुआं पुलिस ने पकड़ा है. पकड़े गये चेन स्नेचरों में मनीष कुमार (कुर्मी टोला, आलमगंज), आकाश कुमार (महाराजगंज कुर्मी टोला, आलमगंज) व सूरज कुमार (सादिकपुर सिंधुआ टोली, आलमगंज) शामिल हैं.

इन लोगों के पास से दो देसी पिस्तौल, चार कारतूस, सोने की चेन व 75 ग्राम सोना, छह मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं. मनीष व आकाश आलमगंज, अगमकुआं, एसके पुरी, कंकड़बाग, कदमकुआं समेत अन्य थानों में चेन स्नैचिंग की कई वारदातों को अंजाम दिया है.

वीडियो फुटेज से चिह्न्ति : पुलिस को इस बार भी सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज की मदद से ही चेन स्नैचरों को पकड़ने में सफलता मिली. लगातार हो रही चेन स्नैचिंग की घटनाओं के बाद पुलिस ने घटनास्थल के इर्द-गिर्द के इलाके के सीसीटीवी कैमरों के वीडियो फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया. इस दौरान तीन-चार युवकों को चिह्न्ति किया गया. इसके बाद उन सभी की खोजबीन होने लगी. इसी बीच एसएसपी मनु महाराज को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी राजेंद्र नगर गोलंबर के पास जुटे हैं और फिर से चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देनेवाले हैं.

Next Article

Exit mobile version