महागंठबंधन की निकली हवा, जनता ने नकारा

आगामी आम चुनाव में भी महागंठबंधन को मुंह की खानी पड़ेगी पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने फेसबुक पर ताजा पोस्ट में कहा है कि सीवान स्थानीय प्राधिकार से भाजपा उम्मीदवार टुन्ना जी पांडेय की जीत ने महागंठबंधन की हवा निकाल दी है. विधानसभा उपचुनाव में छह सीटों पर जीत से इतरा रहे राजद, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2014 5:58 AM
आगामी आम चुनाव में भी महागंठबंधन को मुंह की खानी पड़ेगी
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने फेसबुक पर ताजा पोस्ट में कहा है कि सीवान स्थानीय प्राधिकार से भाजपा उम्मीदवार टुन्ना जी पांडेय की जीत ने महागंठबंधन की हवा निकाल दी है. विधानसभा उपचुनाव में छह सीटों पर जीत से इतरा रहे राजद, जदयू व कांग्रेस को सीवान की जनता ने नकार कर भाजपा के पक्ष में गोलबंदी दिखायी है.
उन्होंने लिखा है, इस चुनाव में महागंठबंधन ने अपने बाहुबली उम्मीदवार अजय कुमार सिंह की जीत के लिए जहां प्रशासनिक तंत्र का दुरुपयोग किया, वहीं पानी की तरह पैसा बहाया. मगर, जनता के आगे उनकी एक न चली. आगामी आम चुनाव में भी महागंठबंधन को मुंह की खानी पड़ेगी.
पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि 12 तुगलक रोड को चौधरी चरण सिंह का स्मारक घोषित करने की मांग पर नीतीश कुमार घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. उन्हें बताना चाहिए कि 10 साल तक यूपीए सरकार ने उसे स्मारक घोषित क्यों नहीं क्या? पांच जुलाई, 2013 को सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी आवास को स्मारक बनाने पर रोक लगा दी. मोदी ने कहा कि नीतीश को चरण सिंह और अजीत सिंह से सहानुभुति केंद्र सरकार का विरोध करने के लिए उमड़ी है.
वोटरों ने किया खारिज : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि सीवान स्थानीय निकाय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी टुन्ना पांडेय की जीत ने स्पष्ट कर दिया है कि स्थानीय निकाय के जनप्रतिनिधियों ने महागंठबंधन को खारिज कर दिया है. महागंठबंधन के प्रत्याशी की जीत को सुनिश्चित करने के लिए सूबे के आधा दर्जन से अधिक मंत्रियों ने लगातार दस दिनों तक कैंप किया. एक-एक वोटर को पद और पैसे का प्रलोभन देते रहे. लेकिन वोटरों ने अपना स्पष्ट संदेश दे दिया है.
भाजपा परिवारवाद से ऊपर : भाजपा अनुसूचित जाति मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा है कि सभी दल में परिवारवाद हावी है. सिर्फ भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है, जहां एक चाय बेचने वाला भी देश का पीएम बन सकता है. वह महाराणा प्रताप भवन में मोरचा की द्वितीय कार्य समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार में जब से भाजपा के साथ गंठबंधन टूटा है, तब से बिहार का विकास थम गया है. 15 माह से महिलाओं को पेंशन नहीं मिली है.
नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से वह विश्व पटल पर उभर रहे हैं. उससे लगता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति के बाद मोदी का नाम होगा. उन्होंने कहा कि जन धन योजना से देश के आम लोगों को काफी लाभ मिला है. मोदी ने कहा कि फलों और सब्जियों की कीमत वृद्धि के लिए राज्य सरकार जिम्मेवार है. मोदी द्वारा बिहार के लिए किये गये कार्य की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में 25 सितंबर से बिहार बचाओ-बिहार बनाओ अभियान शुरू होगा. बैठक को प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, डॉ संजय पासवान, विश्वनाथ भगत, डॉ योगेंद्र पासवान व शिवेश कुमार आदि ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version