शराब व्यवसायी की जीत से मस्त हो रही भाजपा
पटना : जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने कहा है कि सीवान प्राधिकार से विधान परिषद् के लिए शराब व्यवसायी की जीत से भाजपा मस्त है. इससे समाज में नयी धारा की शुरुआत हुई है. पैसे की ताकत व शराब व्यवसाय के अनैतिक तंत्र का इस्तेमाल कर भाजपा के उम्मीदवार ने जीत हासिल की है. […]
पटना : जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने कहा है कि सीवान प्राधिकार से विधान परिषद् के लिए शराब व्यवसायी की जीत से भाजपा मस्त है. इससे समाज में नयी धारा की शुरुआत हुई है. पैसे की ताकत व शराब व्यवसाय के अनैतिक तंत्र का इस्तेमाल कर भाजपा के उम्मीदवार ने जीत हासिल की है. भाजपा नेता सुशील मोदी इसे महागंठबंधन की हार बता रहे हैं.
यह महागंठबंधन की ताकत का प्रभाव है कि भाजपा के नेता इस हद तक चले गये कि किसी शराब व्यवसायी की जीत का जश्न मना कर इसे राजनीतिक जीत बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव में बिहार की जनता से जो वादा किया उससे न केवल इनके नेता मुकर गये बल्कि हर मौके पर राज्य की जनता को ब्लैकमेल करने लगे. साथ ही समाज में जहरीले प्रचार कर समुदायों को एक दूसरे के खिलाफ भड़काने लगे. ऐसे में राज्य की जनता ने विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा को करारी शिकस्त दी और महागंठबंधन को जबरदस्त जन समर्थन दिया.
अपनी जमीन खिसकती देख भाजपा के नेताओं ने राजनीति की नैतिकता की सारी मर्यादाओं को ताक पर रख दिया. इसी लिए सीवान में शराब व्यवसायी की जीत को भाजपा के नेता इस तरह पेश कर रहे हैं जैसे समाज में कोई नयी धारा का प्रवाह हुआ है. विजय चौधरी ने कहा कि भाजपा का नकाब उतर गया है. इनका बिहार विरोधी व प्रपंचपूर्ण चरित्र जनता के सामने है. बिहार की जनता अब भाजपा पर विश्वास नहीं करेगी चाहे उनके नेता जो कहे. बिहार उसी नेतृत्व के साथ है, जो ईमानदारी से विकसित बिहार व समरस समाज बना सके.
मोदी अनर्गल प्रलाप करने के आदी : जदयू के प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह ने भाजपा नेता सुशील मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वे अनर्गल प्रलाप करने के आदी हो चुके हैं. इसके लिए उन्हें गोल्ड मेडल मिलना चाहिए. हर समय बचकाना बयान देते रहे हैं. उन्हें मालूम है कि बिहार कीजनता, महागंठबंधन व उनकी पार्टी के वैसे नेता जिनकी उन्होंने बेइज्जती की है, वे उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे.
मोदी ने अपने बयान में अपनी पार्टी की सरकार पर ही सवालिया निशान लगाया है. संजय सिंह ने मोदी से पूछा है कि केंद्र में यूपीए की सरकार रहने के बाद भी बिहार की विकास दर देश में सबसे अधिक रही.