हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के तंगौल मुहल्ले में अपराधियों ने सोमवार की देर शाम दो युवकों पर तेजाब फेंक दिया. इनमें एक की हालत गंभीर है. स्थानीय लोगों ने दोनों को सदर अस्पताल में भरती कराया. घायल संजीव शर्मा ने बताया कि हम घर पर बैठे थे.
साथ में पड़ोसी जयराम राय भी थे. इसी बीच दो मोटरसाइकिलों पर सवार पांच लोग आये और तेजी से बोतल निकाली और तेजाब फेंक दी. इसके बाद वे उलटी दिशा में ही भाग निकले. तेजाब पड़ते ही जयराम राय का पूरा चेहरा और कमर तक झुलस गया, जबकि संजीव शर्मा का दाहिना कंधा और पेट झुलस गया.
संजीव ने बताया कि रामचंद्र सहनी और उसके पुत्र लव सहनी को पहचान लिया गया है. उसके साथ चार अज्ञात लोग थे. इस घटना के पीछे आपसी विवाद बताया गया है. नगर पुलिस को सूचना दी गयी है. प्राथमिकी के लिए बयान लिया जा रहा है.