16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 से शुरू होगी मैट्रिक परीक्षा, 15.86 लाख स्टूडेंट्स होंगे शामिल, पटना में 71 हजार

बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा 2025 के लिए तैयारी पूरी कर ली है. परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक होगी.

-पहले दिन दोनों ही पालियों में मातृभाषा की परीक्षा होगी संवाददाता, पटना बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा 2025 के लिए तैयारी पूरी कर ली है. परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक होगी. परीक्षा को लेकर समिति ने सभी सामग्री केंद्र को उपलब्ध करा दी है. केंद्र व परीक्षार्थियों के लिए गाइडलाइन भी जारी की गयी है. मैट्रिक परीक्षा में 15.86 लाख परीक्षार्थी परीक्षा शामिल होंगे. वहीं, पटना में 71 हजार 669 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसके लिए 73 केंद्र बनाये गये हैं. पहले दिन दोनों पालियों में मातृभाषा विषयों की परीक्षा होगी. पहली पाली की परीक्षा 9:30 से 12:45 और दूसरी पाली की परीक्षा 2 बजे से 5:15 बजे तक चलेगी. जिले में कमला नेहरू उच्च माध्यमिक विद्यालय यारपुर, राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय गर्दनीबाग, राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्रीनगर, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बांकीपुर को मॉडल केंद्र होंगे. यहां हर तरह की व्यवस्था होगी. परीक्षा केंद्रों के मुख्य द्वार पर सीसीटीवी लगाये जायेंगे. मॉडल केंद्रों पर वीक्षक से लेकर पुलिसकर्मी तक सभी महिलाएं होंगी. परीक्षा में विलंब से पहुंचने के कारण केंद्र में चहारदीवारी को फांदकर या अवैध तरीके से प्रवेश करने वाले अभ्यर्थी दो वर्ष तक परीक्षा से निष्कासित होंगे. समिति ने कहा है कि परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहन कर आना मना है. मैट्रिक परीक्षा के दौरान जूता-मोजा की जगह चप्पल पहन कर ही परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में प्रवेश करेंगे. परीक्षार्थियों को दोनों पालियो की परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले केंद्र में प्रवेश करना होगा. वहीं, परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले प्रवेश द्वार बंद कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें