15 कंपनियों ने 200 करोड़ से अधिक निवेश के लिए हस्ताक्षर किये
बिहार की आइटी नीति के बारे में व्यापक जानकारी प्रदान करने के लिए सूचना प्रावैधिकी विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को बेल्ट्रॉन में बैठक हुई.
संवाददाता, पटना बिहार की आइटी नीति के बारे में व्यापक जानकारी प्रदान करने के लिए सूचना प्रावैधिकी विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को बेल्ट्रॉन में बैठक हुई. जिसका उद्देश्य राज्य के प्रौद्योगिकी क्षेत्र में विकास और निवेश को बढ़ावा देना है. बैठक में वेंडर्स और निवेशकों सहित उद्योग के प्रमुख हितधारकों ने भाग लिया, जिन्हें नीति के उद्देश्यों, अवसरों और बिहार के तेजी से विकसित हो रहे डिजिटल परिदृश्य में नवाचार की संभावनाओं के बारे में जानकारी दी गयी. सिंह ने कहा कि बैठक में आइटी, आइटीइएस और इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग (इएसडीएम) क्षेत्रों की 40 से अधिक प्रमुख कंपनियों के सीइओ और वीपी ने भाग लिया. वहीं, 15 से अधिक कंपनियों ने 200 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के लिए इन्वेस्टमेंट इंटेंट फॅार्म पर हस्ताक्षर किये हैं. उन्होंने कहा कि सरकार आइटी नीति के तहत मिलने वाले इंसेंटिव पर चर्चा करने एवं संभावित निवेश को आकर्षित करने के लिए मुंबई, चंडीगढ़, कोलकाता, दिल्ली, बेंगलुरु आदि जगहों पर निवेशकों औ र प्रमुख उद्योग हितधारकों के साथ बैठकों की एक श्रृंखला आयोजित कर रही है. बिहार आइटी नीति के तहत इस वर्ष 1000 करोड़ से अधिक का निवेश बिहार में आने का अनुमान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है