चारपहिया वाहन से 15 लाख कैश जब्त
बख्तियारपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक चारपहिया वाहन से करीब 15 लाख कैश बरामद किया है.
बख्तियारपुर . बख्तियारपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक चारपहिया वाहन से करीब 15 लाख कैश बरामद किया है. लोकसभा के चुनाव को लेकर शनिवार की शाम बख्तियारपुर पुलिस सीमा के अंतिम छोर एनएच 31 पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने नवादा के संतोष कुमार नामक एक व्यक्ति के वाहन से करीब 15 लाख कैश बरामद किया. बरामद कैश में बारे में संतोष कुमार ने बताया कि वह बालू कारोबारी है. कारोबार के सिलसिले में पैसा जमा करने पटना जा रहे थे. पुलिस वाहन व बरामद कैश सहित कारोबारी को थाना लाकर पूछताछ की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है