आज बिहार से खुलेंगी 15 स्पेशल ट्रेनें
छह पूजा के अवसर पर पिछले वर्ष 2023 में पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से खुलने व गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनों द्वारा कुल 2121 फेरे लगाये गये थे, जबकि इस वर्ष 2024 में एक नवंबर तक जारी अधिसूचना के अनुसार चलायी जा रही स्पेशल ट्रेनों द्वारा कुल 5088 फेरे लगाये गये हैं.
संवाददाता, पटना. छह पूजा के अवसर पर पिछले वर्ष 2023 में पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से खुलने व गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनों द्वारा कुल 2121 फेरे लगाये गये थे, जबकि इस वर्ष 2024 में एक नवंबर तक जारी अधिसूचना के अनुसार चलायी जा रही स्पेशल ट्रेनों द्वारा कुल 5088 फेरे लगाये गये हैं. दाे नवंबर को पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से 15 स्पेशल ट्रेनें चलायी जायेंगी. -02393 पटना-नयी दिल्ली स्पेशल : पटना से 20:10 बजे खुलेगी. -02251 पटना-नयी दिल्ली स्पेशल : पटना से 07:30 बजे खुलेगी. -02391 पटना-आनंद विहार स्पेशल : पटना से 22:20 बजे खुलेगी. -09046 पटना-उधना स्पेशल : पटना से 13:05 बजे खुलेगी. – 04003 पटना-प्रयागराज स्पेशल : पटना से 08:00 बजे खुलेगी. -05739 पटना-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल : पटना से 19:30 बजे खुलेगी. -03215 पटना-थावे स्पेशल : पटना से 12:10 बजे खुलेगी. -04069 राजगीर-नयी दिल्ली स्पेशल: राजगीर से 22:50 बजे खुलेगी. -01706 दानापुर-जबलपुर स्पेशल: दानापुर से 11:45 बजे खुलेगी. -01206 दानापुर-पुणे स्पेशल : दानापुर से 05:30 बजे खुलेगी. -01482 दानापुर-पुणे स्पेशल : दानापुर से 06:30 बजे खुलेगी. -01144 दानापुर-लोकमान्य तिलक स्पेशल : दानापुर से 21:30 बजे खुलेगी. -01076 दानापुर-लोकमान्य तिलक स्पेशल : दानापुर से 12:00 बजे खुलेगी. – 08184 बक्सर-टाटा स्पेशल : बक्सर से 16:45 बजे खुलेगी. -03483 भागलपुर-नयी दिल्ली स्पेशल : भागलपुर से 11:00 बजे खुलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है