Loading election data...

बिहार में 23 महिलाओं सहित 150 नये कोरोना संक्रमित मिले, कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 3509 हुई, सूबे में अब तक 19 लोगों की मौत

पटना : बिहार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी ताजा अपडेट के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण के 150 नये मामले सामने आये. इसके साथ ही सूबे में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 3509 हो गयी है. मालूम हो कि प्रदेश में कोविड-19 के कारण मरनेवाले लोगों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 19 हो गयी है.

By Kaushal Kishor | May 30, 2020 4:30 PM

पटना : बिहार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी ताजा अपडेट के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण के 150 नये मामले सामने आये. इसके साथ ही सूबे में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 3509 हो गयी है. मालूम हो कि प्रदेश में कोविड-19 के कारण मरनेवाले लोगों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 19 हो गयी है.

जानकारी के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, शनिवार को कोरोना संक्रमण के 150 मामले सामने आये. इनमें बेगूसराय के 19, दरभंगा के 17, शेखपुरा के 15, भोजपुर के 14, मधेपुरा के 10, अररिया के 09, मुजफ्फरपुर के 08, सिवान के 08, जहानाबाद के 06, मुंगेर के 06, गया के 05, किशनगंज के 05, पटना के 03, नालंदा के 03, कैमूर के 03, सहरसा के 03, रोहतास के 03, भागलपुर के 02, शिवहर के 02, वैशाली के 01, सारण के 01, बांका के 01, बक्सर के 01, पूर्वी चंपारण के 01, सीतामढ़ी के 01, खगड़िया के 01, समस्तीपुर के 01 और जमुई के 01 मामले शामिल हैं. वहीं, कुल 150 संक्रमितों में 23 महिलाएं कोरोना संक्रमित पायी गयी हैं.

Also Read: बिहार में राजनीतिक दल ‘राष्ट्रीय जन-जन पार्टी’ गठित, कहा- औद्योगिक क्रांति के रास्ते ही स्वर्णिम बिहार का सपना होगा साकार

मालूम हो कि न्यूज एजेंसी ‘भाषा’ के मुताबिक, प्रदेश में कोविड-19 के कारण मरनेवाले लोगों की संख्या बढ़ कर शुक्रवार को 19 हो गयी थी. इलाज के दौरान एक मरीज की मौत अस्पताल में हो गयी, जबकि भोजपुर और भागलपुर जिले के दो अन्य लोगों की मौत के बाद उनके नमूने की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव निकली.

Also Read: ”जगदंब अहिं अविलंब हमर से…” के रचयिता मैथिली पुत्र प्रदीप का निधन, मिथिलांचल में शोक की लहर

सिवान के एक 62 वर्षीय व्यक्ति, जो मुंबई गये थे, को संक्रमित पाये जाने पर नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल अधीक्षक एनके सिंह ने बताया कि उसने शुक्रवार की दोपहर बाद अंतिम सांस ली. उन्होंने बताया कि व्यक्ति मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसी कई बीमारियों से पीड़ित था.

भोजपुर जिले में कोविड-19 के कारण दूसरी मौत हुई है. 55 वर्षीय एक प्रवासी श्रमिक की 26 मई को मौत हो गयी थी, जिसके नमूने की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार, अभी तक 2,310 प्रवासी मजदूरों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है, जो अन्य राज्यों से बिहार लौटे हैं.

Next Article

Exit mobile version