पटना सिटी. प्रकाश पर्व में शामिल होने वाले सिख संगत सुखद अनुभूति लेकर जाएं, ऐसा व्यवहार होना चाहिए. यह बात शुक्रवार को पटना साहिब स्टेशन पर तैनात हुए पुलिस कर्मियों से रेल पुलिस अधीक्षक अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने कहीं. एसपी ने बताया कि पटना साहिब स्टेशन पर 150 पुलिसकर्मियों की तैनात संगत की सुरक्षा के लिए तीन पालियों में की गयी है. इससे पहले रेल एसपी ने गुरुद्वारा में मत्था टेका. एसपी ने बताया कि एक सौ से भी अधिक ऑटो व इ-रिक्शा को नंबर दिया गया है. 40 ट्रेनों का ठहराव दिया गया है. एसपी ने स्टेशन पर खुले नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन किया. प्रकाशाेत्सव काे लेकर पटना जंक्शन पर भी अस्थायी कंट्राेल रूम खुल गया है. रेल पुलिस ने किसी की सूचना के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. वहीं पटना जंक्शन, राजेंद्रनगर टर्मिनल, दानापुर, पटना साहिब स्टेशन समेत अन्श स्टेशनाें पर तलाशी अभियान चलाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है