– ग्लोबल समिट में सात निवेश क्षेत्र होंगे फोकस सेक्टर
संवाददाता,पटना
अगले माह 19 और 20 दिसंबर को पटना में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में करीब पंद्रह सौ से अधिक निवेशक भाग ले सकते हैं. इसमें स्थानीय,क्षेत्रीय,राष्ट्रीय और विदेशी निवेशक शामिल होंगे. उद्योग विभाग इस समिट की तैयारियों में पूरी ताकत से जुटा है. जैसे-जैसे निवेशकों के आने की बात पुष्ट हो रही है, वैसे-वैसे उनके रुकने आदि के प्रबंध सुनिश्चित किये जा रहे हैं.आधिकारिक जानकारी के अनुसार समिट के पहले दिन 19 दिसंबर को कपड़ा, चमड़ा, खाद्य प्रसंस्करण, आईटी/आइटीइएस, इएसडीएम और सामान्य विनिर्माण क्षेत्र में निवेश के लिए क्षेत्रीय सत्र आयोजित किए जायेंगे. इसमें संबंधित क्षेत्रों के निवेशक भागीदारी करेंगे. इस सत्र को सेक्टरल सेशन का नाम दिया गया है.
समिट के दूसरे दिन 20 दिसंबर के सत्र को प्लेनरी सत्र कहा गया है. इस दिन मुख्यमंत्री, मंत्रियों और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ शीर्ष निवेशकों के साथ उच्चस्तरीय मीटिंग करायी जायेगी. इन्हें बिजनेस टू गवर्मंंट (बी2जी) बैठक कहा जायेगा. इसके अलावा इसी दिन इच्छुक निवेशकों को नालंदा, राजगीर और बोधगया का भ्रमण कराया जायेगा.इन्वेस्टर समिट में निवेश के सात सेक्टर पर फोकस रखा जाना है. यह बिहार की औद्योगिक नीतियों में प्राथमिकता में हैं. उदाहरण के लिए लैदर सेक्टर, टेक्सटाइल, फूड प्रोसेसिंग, बायोफ्यूल्स, जनरल मेन्युफैक्चरिंग , आइटी ,आइआइटीज एंड इएसडीएम(इलेक्ट्रानिक्स सिस्टम डिजाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग ) शामिल हैं. इसके अलावा फार्मोस्युटिकल्स , सोलर / रिन्यूवल एनर्जी , प्लास्टिक ,इलेक्ट्रिसिटी और लॉजिस्टिक सेक्टर के निवेशकों को भी आमंत्रित किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है