देश-विदेश के 293 प्रतिनिधि होंगे शामिल
27 को बोधगया में मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी करेंगे उद्घाटन पटना : बोधगया में 26 से 28 सितंबर तक चलनेवाले अंतरराष्ट्रीय बौद्ध समागम में देश-विदेश के 293 प्रतिनिधि भाग लेंगे. समागम का उद्घाटन 27 सितंबर को मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी करेंगे. बोधगया में होनेवाले समागम की मेजबानी का जिम्मा पर्यटन विभाग को मिला है. समागम […]
27 को बोधगया में मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी करेंगे उद्घाटन
पटना : बोधगया में 26 से 28 सितंबर तक चलनेवाले अंतरराष्ट्रीय बौद्ध समागम में देश-विदेश के 293 प्रतिनिधि भाग लेंगे. समागम का उद्घाटन 27 सितंबर को मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी करेंगे. बोधगया में होनेवाले समागम की मेजबानी का जिम्मा पर्यटन विभाग को मिला है.
समागम में चीन के भी पांच प्रतिनिधि शामिल होंगे. यह जानकारी पर्यटन मंत्री जावेद इकबाल अंसारी ने दी. वह सूचना भवन में पत्रकारों को जानकारी दे रहे थे. उन्होंने बताया कि उद्घाटन समारोह में केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री श्रीपद यशो नायक, यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कई राज्यों के पर्यटन मंत्री भी शामिल होंगे. समागम में 32 देशों के 133 प्रतिनिधि और देश के कई राज्यों के 160 प्रतिनिधि भाग लेंगे. समागम में बिहार के सभी विधायक और विधान पार्षद भी रहेंगे.
समागम में बौद्ध भिक्षु और पर्यटन उद्योग से जुड़े लोग भी शिरकत करेंगे. समागम में शामिल होनेवालों को भगवान बुद्ध से जुड़े स्थल राजगीर और नालंदा का भी भ्रमण कराया जायेगा. उन्होंने उम्मीद जतायी कि समागम से बिहार की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रांडिंग होगी. बुद्धिस्ट सर्किट को प्रोमोट करने के लिए पैनल डिसकसन और प्रजेंटेशन तो होगा ही. प्रदर्शनी भी लगेगी. उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग बौद्ध देशों को आकर्षित करने के लिए विशेष सुविधा भी मुहैया कराने की योजना बना रहा है. विनय बहल की बुद्ध पर बनी फिल्म भी प्रतिनिधियों को दिखायी जायेगी.
साथ ही अनामिका सिंह की टीम बुद्धिज्म थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश करेगी. समागम पर 3.5 करोड़ रुपये विभाग खर्च करेगा. मौके पर पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव डॉ दीपक प्रसाद और बिहार पर्यटन विकास निगम के निदेशक उमेश्वर प्रसाद भी मौजूद थे.