बसचालक को किया अधमरा
बाइक में मारी टक्कर, तो भीड़ ने बस पर उतारा गुस्सा पटना :90 फुट रोड में जीवन दीप हॉस्पिटल के पास मोड़ पर गलत दिशा से सड़क पार कर रहे बाइक को मीठापुर की तरफ से जा रही बस ने टक्कर मार दी. तेज टक्कर के कारण बाइक सवार दूर जाकर गिरा और बाइक बस […]
बाइक में मारी टक्कर, तो भीड़ ने बस पर उतारा गुस्सा
पटना :90 फुट रोड में जीवन दीप हॉस्पिटल के पास मोड़ पर गलत दिशा से सड़क पार कर रहे बाइक को मीठापुर की तरफ से जा रही बस ने टक्कर मार दी. तेज टक्कर के कारण बाइक सवार दूर जाकर गिरा और बाइक बस के पहिये के नीचे आ गयी. बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी, जबकि चालक को हल्की चोट आयी है.
वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने बस के चालक को पकड़ कर बुरी तरह पीटा. जब तक पुलिस पहुंची, तब तक वह अधमरा हो गया था. उसे तत्काल पीएमसीएच में भरती कराया गया. घटना के विरोध में करीब आधे घंटे तक बाइपास पर हंगामा होता रहा.
खेमनीचक के रहनेवाले रमेश कुमार बुधवार को करीब दिन में 11 बजे अपनी बाइक से मीठापुर की तरफ जा रहे थे. वह जीवन दीप हॉस्पिटल के पास म्अपनी बाइक रांग साइड से ले जा रहा था. इस दौरान मीठापुर से सीवान-छपरा की तरफ जा रही बस ने बाइक में तेज टक्कर मार दी. इसमें रमेश तो बच गया, लेकिन उसकी बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. स्थानीय लोगों ने सारा गुस्सा बसचालक प्रमोद कुमार (सीवान) पर उतार दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची कंकड़बाग पुलिस ने घायल प्रमोद को भीड़ से बचाया और पीएमसीएच भेजा. उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
इधर जांच में पुलिस ने पाया कि बाइक सवार रांग साइड से जा रहा था. लोगों के समझाने पर हंगामा शांत हुआ. पुलिस ने बाइक व बस को कब्जे में लिया है.