“या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण….” आज से शारदीय नवरात्र शुरू

या देवी सर्वभूतेषु के मंत्रोचारण के साथ आज से शारदीय नवरात्र शुरू हो जायेगी. कलश स्थापन के साथ मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की उपासना होगी. बुधवार को शक्तिपीठ व पूजा पंडालों में इसकी तैयारी रही. प्रात छह बजे से घरों, मंदिरों व पूजा पंडालों में कलश स्थापन किया जायेगा. पंडितों के अनुसार अभिजीत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2014 5:56 AM
या देवी सर्वभूतेषु के मंत्रोचारण के साथ आज से शारदीय नवरात्र शुरू हो जायेगी. कलश स्थापन के साथ मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की उपासना होगी. बुधवार को शक्तिपीठ व पूजा पंडालों में इसकी तैयारी रही. प्रात छह बजे से घरों, मंदिरों व पूजा पंडालों में कलश स्थापन किया जायेगा.
पंडितों के अनुसार अभिजीत मुहूर्त में सुबह 11.30 से दोपहर 12.30 बजे के बीच कलश स्थापन करना अच्छा रहेगा. कलश स्थापन के साथ मां दुर्गा की आराधना शुरू हो जायेगी. इसके साथ ही पूरा शहर 2 अक्तूबर तक मां के नौ रूपों की पूजा आराधना में लीन हो जायेगा.
दो से तीन गुने बढ़ गये फूलों के दाम
दुर्गा पूजा गुरुवार से शुरू हो रही है. इसे लेकर पूजा में प्रयोग होने वाले फूलों की कीमत में उछाल आ गया है. पटना जंकशन स्थित फूल मंडी में बुधवार की शाम से ही कीमत दो से तीन गुने बढ़ गये. मंडी में फूल आते ही खुदरा व्यापारियों की भारी भीड़ लग गयी. इसके अलावा ग्राहकों की भी भीड़ रही.
गेंदा माला जो पहले पांच रुपये मिल रहा था. अब इसकी कीमत बढ़ कर 10 रुपये हो गयी. वहीं अपराजिता का माला पांच रुपये से बढ़ कर 20 रुपये, उड़हुल का माला पांच रुपये से बढ़ कर 10 रुपया एवं कमल फूल पांच रुपये से बढ़ कर 15 रुपये प्रति पीस हो गया है. एक दुकानदार विनोद भगत ने बताया कि प्रदेश में फूल की फसल बारिश के कारण खराब हो गयी है. साथ ही कोलकाता की भी फसल को क्षति पहुंची है. इस कारण डिमांड के अनुसार फूल नहीं मिल रहे हैं. सामान्य दिनों में एक लाख रुपये का कारोबार होता है. गुरुवार से यह बढ़ कर आठ से 10 लाख रुपये हो जायेगा.
कन्यापूजन 2 अक्तूबर को सुबह 6.34 बजे तक
महेंद्रू स्थित शक्ति पीठ के बाबा प्रेम प्रकाश ने बताया कि इस बार अष्टमी तिथि सुबह 8.30 मिनट तक रहेगी. इसके बाद नवमी तिथि प्रारंभ हो रही हैं, जो अगले दिन शुक्रवार को सुबह 6.34 मिनट तक रहेगी. अष्टमी व नवमी के संयोग में महागौरी व सिद्धि दात्री की पूजा होगी. अगले दिन सुबह 6.34 तक हवन व कन्या पूजन कर सकेंगे. इसके बाद सुबह 6.35 से दशमी तिथि प्रारंभ हो जायेगी.
इसमें श्रावण नक्षत्र के योग में विजयदशमी का पर्व मनाया जायेगा, जो इस बार संध्या छह बज कर एक मिनट पर शुरू हो रहा है. इससे शुक्रवार को विजयदशमी व मूर्ति विसजर्न होगा.
सड़क-चौराहों पर गड़ने लगे बांस, बढ़ीं मुश्किलें
पटना. नवरात्र के आगमन के साथ ही सड़क पर पूजा पंडालों के निर्माण की गति भी तेज हो गयी है. पंडाल बनाने के लिए आयोजक बीच सड़क पर ही बांस-बल्ले गाड़ने लगे हैं, जिससे ट्रैफिक की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. इसके चलते सड़कों पर लंबा जाम लगने लगा है. बुधवार को कई सड़कों पर ऐसा ही नजारा दिखा.
चिरैयाटांड़-पोस्टल पार्क मुख्य सड़क पर हलचल कला परिषद् के आयोजकों ने आधी सड़क को ही घेर लिया है. ऐसी ही स्थिति कदमकुआं के लोहानीपुर, डोमन भगत लेन, गोविंद मित्र रोड, भिखना पहाड़ी आदि सड़कों पर देखी जा रही है.
दिन भर हुई खरीदारी
कलश स्थापन को लेकर बुधवार को बाजार में चहल-पहल रही. श्रद्धालु दिन भर माता की खरीदारी में व्यस्त रहे. जगह-जगह सड़कों के किनारे पूजन सामग्रियों की बिक्री रही. महिलाएं माता के चुनरी, फूल, बेलपत्र, कमल के फूल आदि की खरीदारी करती दिखी.
उठाएं झूलों का आनंद
दशहरा मेला घूमते वक्त बच्चे व बड़े झूलों का भी आनंद उठा सकते है. इसके लिए कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और शेखपुरा स्थित बिहार विद्यापीठ सांस्कृतिक आश्रम में निजी आयोजकों ने मेले भी लगाये गये हैं. कई अन्य संस्थाओं ने भी मेला लगाने को लेकर आवेदन दिया है.

Next Article

Exit mobile version