डीएमसीएच भंडार की हुई जांच अब होगी पीएमसीएच की
पटना: जीएम रोड स्थित श्री हनुमान एजेंसी में पकड़ी गयी सरकारी दवा एलबुमिन पीएमसीएच, एनएमसीएच, गया, दरभंगा व मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज के भंडार से निकाली गयी थी. इसकी पुष्टि होने के बाद शुक्रवार को औषधि विभाग की टीम ने सबसे पहले दरभंगा मेडिकल कॉलेज के भंडार की जांच की है. इसके बाद पीएमसीएच सहित अन्य […]
पटना: जीएम रोड स्थित श्री हनुमान एजेंसी में पकड़ी गयी सरकारी दवा एलबुमिन पीएमसीएच, एनएमसीएच, गया, दरभंगा व मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज के भंडार से निकाली गयी थी. इसकी पुष्टि होने के बाद शुक्रवार को औषधि विभाग की टीम ने सबसे पहले दरभंगा मेडिकल कॉलेज के भंडार की जांच की है.
इसके बाद पीएमसीएच सहित अन्य मेडिकल कॉलेजों की जांच की जायेगी. सूत्रों की मानें, तो यह जांच उस वक्त शुरू हुई है, जब बीएमएसआइसीएल ने इस बात की पुष्टि कर दी कि छापेमारी में मिली अधिकतर दवाएं मेडिकल कॉलेज के भंडार से निकला गयी थीं. जानकारी के मुताबिक, दरभंगा के भंडार की जब जांच हुई है, तो उसमें सभी कागजात लगभग सही निकले हैं. इस कारण से टीम को शक है कि इसमें गहन जांच की जरूरत है.
दवा भंडार के प्रभारी व सिस्टर इंचार्ज पर गिरेगी गाज : मेडिकल कॉलेज के भंडार से निकली दवाओं की जांच शुरू होने के बाद दवा भंडार के इंचार्ज व सिस्टर इंचार्ज के संलिप्त होने की संभावना अधिक है. ऐसे में पहली पूछताछ उनसे ही की जा रही है. मामले में किन लोगों की संलिप्ता है यह फाइनल रिपोर्ट के बाद ही सामने आयेगा.
क्या कहते हैं स्टेट ड्रग कंट्रोलर : इस संबंध में स्टेट ड्रग कंट्रोलर के हेमंत कुमार सिन्हा ने बताया कि दरभंगा मेडिकल कॉलेज के दवा भंडार की जांच की गयी है. जीएम रोड में पकड़े गयी दवाओं में कुछ ऐसी दवाइयां भी थी, जो सरकारी अस्पतालों से निकाली गयी थी. इसकी पुष्टि निगम ने की है.