profilePicture

रास्ते का निदान करें, तभी हो पाटलिपुत्र जंकशन का उद्घाटन

दानापुर: बिना रास्ते का निदान किये पाटलिपुत्र जंकशन का उद्घाटन नहीं होने दिया जायेगा. इसको लेकर रेलवे पटरी पर धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. सांसद रामकृपाल यादव जलालपुर जन कल्याण संघर्ष मोरचा द्वारा अपनी मांगों को लेकर चौथे दिन धरना पर बैठे ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बेली रोड से सबरी नगर तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2014 4:28 AM

दानापुर: बिना रास्ते का निदान किये पाटलिपुत्र जंकशन का उद्घाटन नहीं होने दिया जायेगा. इसको लेकर रेलवे पटरी पर धरना-प्रदर्शन किया जायेगा.

सांसद रामकृपाल यादव जलालपुर जन कल्याण संघर्ष मोरचा द्वारा अपनी मांगों को लेकर चौथे दिन धरना पर बैठे ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बेली रोड से सबरी नगर तक पक्की सड़क -नाला व जलालपुर लेवल क्रॉसिंग का निर्माण रेलवे प्रशासन नहीं करता है, तो करीब एक लाख की आबादी के समक्ष आवागमन की समस्या हो जायेगी. उन्होंने कहा कि रेल प्रशासन व राज्य सरकार रास्ते का निदान करने में शिथिलता बरत रही है, जिससे पिछले एक वर्ष से रास्ता का निदान नहीं किया जा सका है. उन्होंने जीएम से फोन पर इसको लेकर बातचीत की.

जीएम ने कहा कि रेलवे प्रशासन अपनी जमीन पर पक्की सड़क व नाले का निर्माण नहीं करा सकता है़ जीएम ने कहा कि राज्य सरकार के पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव से उक्त जमीन पर पक्की सड़क व नाला निर्माण कराने के लिए एक करोड़ बीस लाख की राशि रेलवे प्रशासन के पास जमा करने को कहा गया है.

राज्य सरकार द्वारा अभी तक उक्त राशि जमा नहीं की गयी है़ इससे पक्की सड़क व नाले का निर्माण नहीं किया जा सका है. उन्होंने कहा कि जीएम से पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल मुलाकात करेगा. साथ ही राज्य सरकार से भी प्रतिनिधिमंडल मुलाकात करेगा.श्री यादव ने जब तक रास्ते का निदान नहीं हो जाता है, तब तक जीएम से जंकशन का उद्घाटन स्थगित करने को कहा गया है. विधायक आशा सिन्हा ने कहा कि पिछले वर्ष भी जलालपुर के ग्रामीणों ने पक्की सड़क -नाला व लेवल क्रॉसिंग निर्माण कराने को लेकर अनिश्चितकालीन धरना दिया था़ धरना पर पूर्व मुखिया धर्मेद्र कुमार सिंह, रंधीर यादव, ज्ञानू सिंह, सत्येंद्र सिंह, अनिल सिंह , इलाका सिंह, डॉ राम बाबू यादव, रामेश्वर सिंह, भाजपा नेता उदय सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version