डकैती नहीं हुई, हम ट्रेन से गिर गये

पटना/बिहटा : बिहटा रेलवे स्टेशन से पश्चिम तरफ रेलवे ट्रैक के किनारे मृत मिले युवक की शिनाख्त कर ली गयी है. उसका नाम अव्वल आलम था और वह पीरगाछी, पूर्णिया का रहनेवाला था. अव्वल आलम व उसके गांव के ही दोस्त कमाल आलम, शमरूल आलम और अमनौर तालबाड़ी चौका के रहनेवाले शहरोज मुंबई में रह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2014 7:30 AM
पटना/बिहटा : बिहटा रेलवे स्टेशन से पश्चिम तरफ रेलवे ट्रैक के किनारे मृत मिले युवक की शिनाख्त कर ली गयी है. उसका नाम अव्वल आलम था और वह पीरगाछी, पूर्णिया का रहनेवाला था. अव्वल आलम व उसके गांव के ही दोस्त कमाल आलम, शमरूल आलम और अमनौर तालबाड़ी चौका के रहनेवाले शहरोज मुंबई में रह कर सिलाई का काम करते हैं.
पीएमसीएच में भरती सहरोज ने बताया कि वह लोकमान्य तिलक-राजेंद्र नगर टर्मिनल सुपर फास्ट ट्रेन से घर आ रहे थे तथा जनरल कोच में बैठे थे. कोच में काफी भीड़ थी. सहरोज गेट के पास लगे बेसिन में हाथ धुल रहा था. इस दौरान ट्रेन में हल्का-सा झटका लगा और वह बाहर गिर पड़ा.
ट्रेन से फेंके जाने की आयी थी बात
शहरोज ने बताया कि उसके पीछे अव्वल आलम मौजूद था, उसने पकड़ने की कोशिश की, तो वह भी नीचे गिर पड़ा. बिहटा जीआरपी ने इस मामले में बयान के आधार पर यूडी केस दर्ज किया है. मालूम हो कि रविवार की सुबह बिहटा में रेलवे ट्रैक के किनारे दोनों यात्रियों के मिलने के बाद लूटपाट व ट्रेन से फेंके जाने की बात सामने आयी थी. लेकिन पीएमसीएच में भरती सहरोज ने बताया कि उनके साथ लूट-पाट नहीं हुई थी. वह ट्रेन में हाथ धुलने के क्रम में गिर गया था. इस दौरान अव्वल आलम की मौत हो गयी, जबकि सहरोज की स्थिति खतरे से बाहर है. बिहटा जीआरपी प्रभारी एके चंदा ने बताया कि लूटपाट को कोई मामला नहीं है.

Next Article

Exit mobile version