लिये 26 सौ, दी सौ की रसीद, एएसआइ सस्पेंड
पटना : जक्कनपुर थाने के करबिगहिया चेक पोस्ट पर तैनात यातायात पुलिस के एएसआइ अजय कुमार सिंह ने गाड़ी मालिक राकेश कुमार (मुजफ्फरपुर निवासी) से 2600 रुपये लिये व फाइन की रसीद मात्र सौ रुपये की ही दी. यह मामला ट्रैफिक एसपी प्रांतोष कुमार दास के पास आया. जांच में मामला सत्य पाया गया व […]
पटना : जक्कनपुर थाने के करबिगहिया चेक पोस्ट पर तैनात यातायात पुलिस के एएसआइ अजय कुमार सिंह ने गाड़ी मालिक राकेश कुमार (मुजफ्फरपुर निवासी) से 2600 रुपये लिये व फाइन की रसीद मात्र सौ रुपये की ही दी. यह मामला ट्रैफिक एसपी प्रांतोष कुमार दास के पास आया.
जांच में मामला सत्य पाया गया व एएसआइ को निलंबित कर दिया गया. इसके साथ उसके साथ तैनात होमगार्ड के जवान को लाइन हाजिर कर दिया गया. ट्रैफिक एसपी ने बताया कि अगर किसी भी यातायात पुलिस के खिलाफ इस तरह की शिकायत आती है, तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी. विदित हो कि हाल में ही राजेंद्रनगर गोलंबर पर तैनात यातायात सिपाही अरुण कुमार राय को निलंबित कर दिया गया था. उसने भी बाइक सवार अरविंद कुमार चौधरी (अलावलपुर, गौरीचक) से पांच सौ रुपये लिये थे और फाइन की रसीद मात्र सौ रुपये की दी थी.
यातायात पुलिस के मेजर अनिल कुमार ने भी शहर में तीन-चार स्थानों पर ड्यूटी से चार जवानों को अनुपस्थित पाया. उन जवानों से स्पष्टीकरण मांगा गया है और उन सभी के खिलाफ श्री कुमार ने यातायात एसपी को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. इसके साथ ही इन चारों का एक दिन का वेतन काट दिया गया है.