नाबालिग से भी बिकवा रहे अवैध शराब
विशेष अभियान के तहत पुलिस ने 27 लोगों को किया गिरफ्तार पटना : राजधानी में बड़े पैमाने पर अवैध देसी-विदेशी शराब तैयार करायी जा रही है. बोतल व सील पैक नकली शराब लोगों तक पहुंचायी जा रही है. खास बात यह है कि इस धंधे में शराब माफिया नाबालिग बच्चों व विकलांग लोगों का इस्तेमाल […]
विशेष अभियान के तहत पुलिस ने 27 लोगों को किया गिरफ्तार
पटना : राजधानी में बड़े पैमाने पर अवैध देसी-विदेशी शराब तैयार करायी जा रही है. बोतल व सील पैक नकली शराब लोगों तक पहुंचायी जा रही है. खास बात यह है कि इस धंधे में शराब माफिया नाबालिग बच्चों व विकलांग लोगों का इस्तेमाल कर रहे हैं. पान की दुकान, चाय की दुकान व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अवैध शराब धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है.
पुलिस ने दशहरा के अवसर पर अवैध शराब बिक्री को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया है. मंगलवार को पुलिस को भारी सफलता मिली. पुलिस ने कुल 27 लोगों को शराब बिक्री करते गिरफ्तार किया. उनके पास से 2500 पाउच, करीब 200 विदेशी शराब की बोतल व गांजा बरामद की गयी. पुलिस ने विक्रेताओं के पास से 48 हजार रुपये शराब बिक्री का पैसा भी बरामद किया है.
अगमकुआं क्षेत्र से तीन, आलमगंज से चार, बहादुरपुर से एक , हवाई अड्डा थाने से एक व कोतवाली से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा दानापुर, सचिवालय थाना, दीघा थाना क्षेत्र से भी अवैध शराब विक्रेताओं को पकड़ा गया है. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि दशहरा पर यह अभियान चलाया जा रहा है. पूर्व में इस तरह के शराब के सेवन से मौत भी हो चुकी है. दशहरा में कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए अभियान शुरू किया गया है और यह आगे भी जारी रहेगा.