Advertisement
मांझी ने मां भगवती की पूजा-अर्चना की
पटना : बिहार के मुख्यमंत्र्री जीतन राम मांझी ने आज पटना के डाकबंगला चौराहा पूजा पंडाल में मां भगवती की पूजा-अर्चना की तथा प्रदेश एवं राज्यवासियों के सूख, शांति एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना की. डाकबंगला चौराहा पर दुर्गा पूजा समिति नवयुवक संघ द्वारा लगाए गए पूजा पंडाल में मां भगवती की पूजा-अर्चना करते हुए […]
पटना : बिहार के मुख्यमंत्र्री जीतन राम मांझी ने आज पटना के डाकबंगला चौराहा पूजा पंडाल में मां भगवती की पूजा-अर्चना की तथा प्रदेश एवं राज्यवासियों के सूख, शांति एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना की. डाकबंगला चौराहा पर दुर्गा पूजा समिति नवयुवक संघ द्वारा लगाए गए पूजा पंडाल में मां भगवती की पूजा-अर्चना करते हुए मांझी ने कहा कि राज्यवासियों के बीच आपसी मेल-जोल, भाईचारा एवं विश्वास का रिश्ता निरंतर मजबूत हो तथा सब मिलकर राज्य एवं देश के प्रगति में योगदान करें. इस अवसर पर पूजा समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्र्री संजीव कुमार टोनी ने मुख्यमंत्र्री का स्वागत किया.
बाद में पत्र्रकारों के साथ बातचीत करते हुए मांझी ने ने कहा कि यहॉ आकर उन्होंने मॉ दुर्गा की पूजा की है. यह पूजा अत्यन्त ही महत्वपूर्ण है. इसमें शक्ति की पूजा होती है. राक्षसों का नाश किये जाने की याद को ताजा किया जाता है और समाज को आतंक, भय एवं दुर्भावना से बचाने का हम सब संकल्प लेते हैं.
उन्होंने कहा कि हमारे समाज में आपसी सौहार्द बना रहे. बिहार के तमाम लोग मिल जुलकर बिहार के विकास में योगदान करें. मांझी ने कहा कि युवा वर्ग के लोग भी जाने कि यह पर्व बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है. इस अवसर पर मुख्यमंत्र्री ने बेटियों को बचाने का संकल्प लेते हुए कहा कि बच्चियों और महिलाओं की रक्षा का हम सब आज के दिन संकल्प लेते है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement