वर व वधू पक्षों के बीच हुई गोलीबारी, अफरा-तफरी
मनेर : थाना क्षेत्र के सराय ,सत्तर गांव में मंगलवार की शाम को शादी से पहले अपनी मंगेतर से मिलने पहुंचे युवक की ससुरालवालों ने जम कर पिटाई कर घायल कर दिया. इस घटना की सूचना वर पक्ष के लोगों लगी, तो वे भी वहां पहुंच गये और दोनों पक्षों के बीच कहा-सुनी हो गयी […]
मनेर : थाना क्षेत्र के सराय ,सत्तर गांव में मंगलवार की शाम को शादी से पहले अपनी मंगेतर से मिलने पहुंचे युवक की ससुरालवालों ने जम कर पिटाई कर घायल कर दिया. इस घटना की सूचना वर पक्ष के लोगों लगी, तो वे भी वहां पहुंच गये और दोनों पक्षों के बीच कहा-सुनी हो गयी और वर पक्ष के लोगों ने गोलीबारी शुरू कर दी. इस पर वधू पक्ष के लोगों ने भी ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी. इस दौरान पूरा गांव घंटे भर रणक्षेत्र में तब्दील रहा.
गांव में अफरा- तफरी व भगदड़ की स्थिति बनी रही. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया.जानकारी अनुसार सराय गांव निवासी योगेंद्र सिंह ने अपने पुत्र नीतीश ंिसंह की शादी पास के ही सत्तर गांव निवासी छोटन सिंह की पुत्री के साथ छह दिसंबर को तय की थी . इधर, नीतीश अपनी होनेवाली पत्नी से भेंट करने ससुराल पहुंच गया, जो कि वधू पक्ष के कुछ लोगों को नागवार गुजरा और उसकी जम कर पिटाई कर सिर फोड़ दिया.
घायल नीतीश ने किसी तरह इस बात की सूचना अपने परिजनों को दी. इस बात कि सूचना मिलते ही सराय गांव से नीतीश के समर्थन में उसका भाई कालू कुमार व चाचा विजय सिंह वधू पक्ष के घर पहुंच गये . इसके बाद वर पक्ष व वधू पक्ष के लोगों के बीच विवाद होने लगा. फिर क्या था कि वर पक्ष के लोगों ने अपने पिस्तौल व बंदूक निकाल ली और गोलीबारी करने लगे. इससे गुस्से में वधू पक्ष के लोगों ने भी घर से हथियार निकाल लिया ताबड़तोड़ गोलीबारी करने लगे.
गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा गांव व आसपास के इलाकों में खौफ फैल गया. गांव एक घंटा रणक्षेत्र में तब्दील रहा. गोलबारी की सूचना पर पहुंची मनेर पुलिस ने मामले को शांत कराते हुए कालू कुमार, छोटन सिंह, विजय सिंह, संतोष सिंह व नीतीश कुमार को दो बाइक तथा हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं, कालू ने पुलिस को बताया कि वधू पक्ष के लोगों ने उसकी कमर में पिस्तौल रख दिया था. पहले वधू पक्ष के लोगों ने ही गोलीबारी व मारपीट की. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि किसी को नहीं बख्शा जायेगा. विजय सिंह अपराधी किस्म का व्यक्ति है और पहले भी दो बार जेल जा चुका है.