छठ के बाद बेली रोड जाम करेंगे दीघावासी

पटना : दीघा कृषि भूमि आवास बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष मनोरंजन प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक आयोजित की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि छठ पूजा के बाद काला कानून के खिलाफ बेली रोड को जाम किया जायेगा. इससे पहले बुधवार से जनजागरण अभियान शुरू कर दें, जो इंद्रपुरी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2014 5:09 AM
पटना : दीघा कृषि भूमि आवास बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष मनोरंजन प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक आयोजित की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि छठ पूजा के बाद काला कानून के खिलाफ बेली रोड को जाम किया जायेगा. इससे पहले बुधवार से जनजागरण अभियान शुरू कर दें, जो इंद्रपुरी से लेकर राजीव नगर, नेपाली नगर, जयप्रकाश नगर, दीघा आदि इलाकों में टोली बना कर करें. इसके साथ ही आमसभा, कैंडल मार्च, धरना देने का निर्णय लिया गया है.
बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व डीएसपी अमर कुमार सिंह ने कहा कि सरकार के फरमान को हमलोग मानने को तैयार नहीं है. मौके पर वीरेंद्र कुमार सिंह, श्रीनाथ सिंह, रामविलास आचार्य, शाली ग्राम सिंह, बीबी सिंह, आरसी सिंह, शशि कुमार, राजेश कुमार, अशोक कुमार व प्रो विनय किशोर सिंह सहित कई लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये.

Next Article

Exit mobile version