दिल्ली हैंडलूम मेले में दिखेगा बिहार के हथकरघा बुनकरों का जलवा

14 से 27 नवंबर तक लगनेवाले ‘हैंडलूम-2014’ मेले में आठ जिलों के बुनकर लेंगे हिस्सा 500 से अधिक लगेंगे स्टॉल पटना : दिल्ली में 14 से 27 नवंबर तक लगनेवाले ‘हैंडलूम-2014’ मेले में बिहार के हथकरघा बुनकारों के उत्पादों का जलवा दिखेगा. मेले में इस बार 500 से अधिक हथकरघा बुनकरों के स्टॉल लगेंगे. उद्योग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2014 5:17 AM
14 से 27 नवंबर तक लगनेवाले ‘हैंडलूम-2014’ मेले में आठ जिलों के बुनकर लेंगे हिस्सा
500 से अधिक लगेंगे स्टॉल
पटना : दिल्ली में 14 से 27 नवंबर तक लगनेवाले ‘हैंडलूम-2014’ मेले में बिहार के हथकरघा बुनकारों के उत्पादों का जलवा दिखेगा. मेले में इस बार 500 से अधिक हथकरघा बुनकरों के स्टॉल लगेंगे. उद्योग विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. इस बार भी आठ जिलों बांका, भागलपुर, गया, औरंगाबाद, मधुबनी, सीवान, रोहतास व नवादा के हथकरघा बुनकरों को इसमें शामिल होने का मौका मिलेगा. इसके लिए उन्हें अपने जिले की हथकरघा बुनकर समितियों की अनुशंसा लेनी होगी. समितियों की अनुशंसा पर ही बुनकर दिल्ली हैंडलूम मेला में भाग ले सकेंगे.
हैंडलूम मेले में भागलपुर की चादर, बांका के सिल्क, नालंदा के गमछे, मधुबनी की पेटिंगवाली चादर, सीवान के मखमल और रोहतास के पावदान की अधिक डिमांड रहती है. इस बार भी इनकी डिमांड रहेगी. उद्योग विभाग ने आठों जिलों की हथकरघा सहयोग समितियों को हैंडलूम मेले में अधिक-से-अधिक बुनकरों को भेजने की अनुशंसा करने का आग्रह किया है. इस बार पटना के भी हथकरघा बुनकर भाग ले सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version