एमडी का नहीं आया जवाब विभाग भेजेगा रिमाइंडर
स्वास्थ्य सचिव की रिपोर्ट तैयार, तीन दिनों में सौंपेंगे विभाग को डॉ डीके रमण को नहीं मिली स्पष्टीकरण की कॉपी, अब नये पते पर दोबारा भेजा गया पटना : स्वास्थ्य विभाग ने जनवरी से सितंबर, 2014 तक 60.63 करोड़ की दवा खरीद मामले में 14.4 करोड़ की गड़बड़ी मान कर परचेज कमेटी के सभी सदस्यों […]
स्वास्थ्य सचिव की रिपोर्ट तैयार, तीन दिनों में सौंपेंगे विभाग को
डॉ डीके रमण को नहीं मिली स्पष्टीकरण की कॉपी, अब नये पते पर दोबारा भेजा गया
पटना : स्वास्थ्य विभाग ने जनवरी से सितंबर, 2014 तक 60.63 करोड़ की दवा खरीद मामले में 14.4 करोड़ की गड़बड़ी मान कर परचेज कमेटी के सभी सदस्यों से स्पष्टीकरण मांगा था, लेकिन इनमें से बीएमएसआइसीएल एमडी का जवाब अब तक विभाग को नहीं मिला है. इस कारण से विभाग एमडी को रिमाइंडर भेजने की तैयारी कर रहा है. वहीं डॉ डीके रमण को अब तक विभाग की ओर से भेजा गया स्पष्टीकरण नहीं मिला है, इसलिए उनके नये पते को तलाश कर दोबारा से कॉपी भेजी गयी है.
इसकी जानकारी देते हुए बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के उपनिदेशक अनिल कुमार ने बताया कि बाकी सदस्यों का जवाब आ गया है, लेकिन डॉ डीके रमण का पता बदल गया है, जिसके कारण उनको स्पष्टीकरण की कॉपी अब तक नहीं मिल पायी है.
उनके नये पते पर उसे दोबारा से भेज दिया गया है. वहीं निगम के एमडी की ओर से स्पष्टीकरण का जवाब नहीं आया है, जिसे दोबारा भेजा जायेगा. दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों की मानें, तो विभागीय सचिव आनंद किशोर ने अपनी जांच रिपोर्ट तैयार कर ली है, जिसे तीन दिनों के भीतर विभाग को सौंप दी जायेगी.