बोकारो सेल के पूर्व जीएम की पत्नी की चाकू से हत्या
पटना : अपराधियों ने 50 वर्षीया महिला मंजू सहाय की चाकू से गोद कर हत्या कर उसके शव को कोतवाली थाने के हार्डिग रोड रेलवे के किनारे झाड़ियों में फेंक दिया और फरार हो गये. उक्त महिला बोकारो सेल के पूर्व जीएम अशोक कुमार सहाय की पत्नी है. परिजनों के अनुसार मंजू सहाय सुबह अपने […]
पटना : अपराधियों ने 50 वर्षीया महिला मंजू सहाय की चाकू से गोद कर हत्या कर उसके शव को कोतवाली थाने के हार्डिग रोड रेलवे के किनारे झाड़ियों में फेंक दिया और फरार हो गये. उक्त महिला बोकारो सेल के पूर्व जीएम अशोक कुमार सहाय की पत्नी है. परिजनों के अनुसार मंजू सहाय सुबह अपने एसके नगर रोड नंबर 21 स्थित आवास से टहलने के लिए निकली थी. उसके बाद से उसका पता नहीं चला. काफी तलाश के बाद परिजनों ने बुद्धा कॉलोनी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी.
इधर कोतवाली पुलिस ने बताया कि सुबह में उस महिला के शव को रेलवे लाइन की झाड़ियों में पाया गया और स्थानीय लोगों ने पुलिस को तत्काल घटना की जानकारी दी. कोतवाली थानाध्यक्ष ने बताया कि रात आठ बजे न्यूज चैनल पर महिला की लावारिस लाश मिलने की खबर पाकर मंजू सहाय की दो बेटियां नुपुर और श्रुति कोतवाली थाने पहुंची और दोनों ने शव की शिनाख्त की. बेटियों ने बताया कि मां गले में सोने की चेन पहनी थी, जो अब नहीं है. पुलिस की मानें तो चेन छीनने को लेकर ही अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है.