Advertisement
दिखी अव्यवस्था, सुधार का दावा
पटना : बुधवार को नवनियुक्त कमिश्नर नर्मदेश्वर लाल, डीएम अभय कुमार सिंह, एसएसपी जितेंद्र राणा ने नगर निगम आयुक्त कुलदीप नारायण सहित अन्य अधिकारियों के साथ गंगा नदी के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान छठ घाटों पर कई तरह की अव्यवस्था दिखी. अधिकारियों ने छठ पर्व के अवसर पर स्नान व अर्घ के […]
पटना : बुधवार को नवनियुक्त कमिश्नर नर्मदेश्वर लाल, डीएम अभय कुमार सिंह, एसएसपी जितेंद्र राणा ने नगर निगम आयुक्त कुलदीप नारायण सहित अन्य अधिकारियों के साथ गंगा नदी के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान छठ घाटों पर कई तरह की अव्यवस्था दिखी. अधिकारियों ने छठ पर्व के अवसर पर स्नान व अर्घ के लिए आनेवाले व्रतियों सहित आम लोगों की संभावित भीड़ के मद्देनजर समुचित कार्रवाई दीवाली के पहले पूरा करने का निर्देश दिया.
अधिकारियों ने पाटीपुल घाट, जहाज घाट, चैनपुर कोठी, नासरीगंज, गेट नं-93, बांस घाट, बुद्धा घाट, कलेक्ट्रियट घाट, महेंद्रू घाट जाकर संपर्क पथों व घाटों की स्थिति का निरीक्षण किया. शेष घाटों का निरीक्षण गुरुवार को ही कर लिया जायेगा.
व्रतियों द्वारा महेंद्रू घाट के उपयोग का प्रयास
कमिश्नर ने बताया कि इस बार छठ में बेहतर व्यवस्था रहेगी. महेंद्रू घाट का उपयोग हो, इसके लिए प्रयास होगा. वहां से जेनरेटर रूम को हटाने का अनुरोध महेंद्रू घाट और रेलवे के अधिकारियों से किया जायेगा. अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि व्रतियों की संभावित बड़ी तादाद को देखते हुए सभी घाटों का भौतिक सत्यापन करा लिया जाये. साथ ही सुरक्षित व खतरनाक घाटों को चिह्न्ति कर आम लोगों की जानकारी के लिए प्रकाशित कराया जाये.
पीपा पुल की संख्या बढ़ेगी
डीएम अभय कुमार सिंह ने गांधी मैदान हादसे से सबक लेने की बात कही है. निरीक्षण के बाद उन्होंने पत्रकारों को बताया कि इस बार पीपा पुल की संख्या ज्यादा होगी. दो की जगह चार पीपा पुल बनाये जा रहे हैं और सभी को दीवाली के पहले बना लिया जायेगा. गांधी घाट और कलेक्ट्रेट घाट पर दो-दो पीपा पुल बनाये जा रहे हैं. पुल को दीवाली से पहले बना लेने के लिए निर्देश भी दे दिया गया है. सुरक्षा की बेहतर व्यवस्था की जायेगी. डीएम ने बताया कि कई घाटों की स्थिति संतोषजनक नहीं है. कई जगहों पर व्यवस्थागत त्रुटियां हैं. खासकर जहाज घाट व बांस घाट की स्थिति ठीक नहीं है. नदी आनेवाले समय में और सूखेगी, इससे भी समस्या होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement