350 सीटोंवाला होगा ऑडिटोरियम

पटना सिटी: नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में साढ़ेे तीन सौ सीटोंवाले ऑडिटोरियम का निर्माण कार्य गुरुवार को भूमिपूजन व शिलान्यास के साथ आरंभ हो गया. बिहार मेडिकल सर्विससेज एंड इंफ्रास्ट्रेक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से दो करोड़ 36 लाख रुपये की लागत से ऑडिटोरियम का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. गुरुवार को भूमि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2014 2:19 AM

पटना सिटी: नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में साढ़ेे तीन सौ सीटोंवाले ऑडिटोरियम का निर्माण कार्य गुरुवार को भूमिपूजन व शिलान्यास के साथ आरंभ हो गया. बिहार मेडिकल सर्विससेज एंड इंफ्रास्ट्रेक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से दो करोड़ 36 लाख रुपये की लागत से ऑडिटोरियम का निर्माण कार्य कराया जा रहा है.

गुरुवार को भूमि पूजन के बाद अस्पताल अधीक्षक संतोष कुमार व कंपनी के प्रोजेक्ट इंजीनियर शशि चंद्रा ने निर्माण की आधारशिला रखी. मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कंस्ट्रक्शन कंपनी के रंजन कुमार व अस्पताल के चिकित्सक व कर्मी उपस्थित थे.

प्रोजेक्ट इंजीनियर ने बताया कि निर्माण कार्य एक साल के अंदर पूरा करना है. इसमें साढ़े तीन सौ सीटों के ऑडिटोरियम के साथ स्टेज, दो ग्रीन रूम, दो टॉयलेट, बॉलकोनी व पोर्टिको होगा. ऑडिटोरियम में प्रवेश के लिए आगे व पीछे दोनों तरफ से द्वार होगा. पीछे के द्वार का इस्तेमाल वीआइपी के लिए होगा, जो सीधे स्टेज पर आयेंगे. अधीक्षक ने बताया कि ऑडिटोरियम व लेर हॉल नहीं होने से सभा व संगोष्ठी करने में परेशानी होती थी.

Next Article

Exit mobile version