विवाहिता ने लगायी फांसी

पटना: दीघा थाने के विकास नगर कोठिया स्थित अपने ससुराल में विवाहिता रेखा उर्फ राखी कुमारी ने खुदकुशी कर ली. उसने साड़ी से फांसी का फंदा बनाया और उसमें झूल गयी. सुबह में जब उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो सास-ससुर व अन्य लोगों को शक हुआ. इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2014 2:23 AM

पटना: दीघा थाने के विकास नगर कोठिया स्थित अपने ससुराल में विवाहिता रेखा उर्फ राखी कुमारी ने खुदकुशी कर ली. उसने साड़ी से फांसी का फंदा बनाया और उसमें झूल गयी. सुबह में जब उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो सास-ससुर व अन्य लोगों को शक हुआ. इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजे को तोड़ कर शव को कब्जे में लिया. घटनास्थल से पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया है. इसमें इस बात की जानकारी दी गयी है कि वह ससुराल से खुश नहीं थी और उसे प्रताड़ित किया जाता था. इसके कारण उसने स्वेच्छा से खुदकुशी की है. इधर इस घटना की जानकारी मिलने पर विवाहिता के परिजन उसके ससुराल पहुंच गये हैं.

परिजनों ने प्रताड़ित करने के कारण खुदकुशी करने का आरोप लगाते हुए दीघा थाने में उसके पति रंजीत कुमार, सास किरण देवी, ससुर कमलनाथ व ननद गीता को नामजद अभियुक्त बनाया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रताड़ित करने के कारण ही खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. वहीं मृतका के परिजनों ने बताया कि रेखा की शादी वर्ष 2002 में हुई थी. उन्हें एक बेटा 11 व एक बेटी नौ साल की है.

पति ने कर ली थी दूसरी शादी

मृतका के भाई अमरजीत ने बताया कि तीन माह पहले ही उसके बहनोई रंजीत कुमार ने बताया था कि वह दूसरी शादी करनेवाला है. इससे स्पष्ट था कि वह काफी पहले ही दूसरी शादी कर चुका है. यही वजह थी कि वह और उसके परिवार वाले हमेशा उसकी बहन को प्रताड़ित करते थे. इस बात को लेकर 2011 में थाना स्तर पर समझौता भी हुआ था. अमरजीत ने बताया कि रंजीत देहरादून में एक निजी कंपनी में इंजीनियर है, लेकिन वह कभी अपनी पत्नी रेखा को वहां नहीं ले जाता था. इसके साथ ही खर्च करने के लिए मात्र दो हजार घर पर भेजता था.

Next Article

Exit mobile version