मनेर : थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय एनएच 30 के नजदीक सोमवार की सुबह 25 वर्षीया महिला के साथ बदमाशों ने दिन-दहाड़े गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. वहीं साक्ष्य को छुपाने के लिए दुष्कर्मियों ने महिला को जबरन जहर खिला डाला.
एनएच 30 के नजदीक चार घंटे तक दुधमुंहे बच्चे के साथ महिला अचेतावस्था में पड़ी रही. लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. सूचना के चार घंटे बाद पहुंची पुलिस ने महिला को मनेर अस्पताल में भरती कराया. जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह कुछ हवस के दरिदों ने लोदीपुर स्थित एक भट्ठा पर काम करनेवाली महिला को उठा कर प्राथमिक विद्यालय लोदीपुर के समीप शराब के दुकान में ले आये.
जहां पर महिला को शराब पिलाकर उसके साथ चार दरिदों ने दुष्कर्म किया. लोगों की मानें तो एक महिला के कहने पर बदमाशों ने पीड़ित महिला को सड़क पर फेंक कर फरार हो गये. उसके मुंह से झाग निकल रही थी. चार घंटों तक महिला अद्र्वनग्न अवस्था में पड़ी रही. महिला के दूधमुंहे बच्चे इस अवस्था में भी मां के स्तन से लिपटे रहे. लेकिन वहां खड़े सैकड़ों लोगों को इस महिला पर दया नहीं आयी. पुलिस के पहुंचने के बाद महिला को टेंपो से मनेर अस्पताल लाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने महिला को बगैर इलाज किये यह बताया कि इसके साथ कुछ नहीं हुआ है.
जबकि थाना के एएसआइ अखिलेश कुमार डॉक्टर प्रभा से जांच का अनुरोध किया. लेकिन डॉक्टर ने जांच करने से इनकार कर दिया. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच के दौरान दुष्कर्म की पुष्टि हुई है. महिला के होश में आने के बाद उसके बयान पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. महिला को पीएमसीएच भेजा गया है. इसकी पहचान झारखंड के काके थाना निवासी सोनी उरांव के रूप में की गयी है. ग्रामीण इस घटना में महिला को शराब पिलाकर गैंगरेप करने की बात बता रहे है.