45 मिनट और 10 सवाल
जांच टीम के सामने पेश हुए तत्कालीन डीएम व एसएसपी पटना : गांधी मैदान हादसे के मामले में आखिरकार 10 दिन बाद तत्कालीन डीएम मनीष कुमार वर्मा और एसएसपी मनु महाराज का बयान रेकॉर्ड हुआ. सोमवार को दोपहर बाद गृह सचिव आमिर सुबहानी के पुराना सचिवालय स्थित कार्यालय कक्ष में दोनों अधिकारी एक साथ पहुंचे […]
जांच टीम के सामने पेश हुए तत्कालीन डीएम व एसएसपी
पटना : गांधी मैदान हादसे के मामले में आखिरकार 10 दिन बाद तत्कालीन डीएम मनीष कुमार वर्मा और एसएसपी मनु महाराज का बयान रेकॉर्ड हुआ. सोमवार को दोपहर बाद गृह सचिव आमिर सुबहानी के पुराना सचिवालय स्थित कार्यालय कक्ष में दोनों अधिकारी एक साथ पहुंचे और जांच अधिकारियों के सवालों का जवाब दिया.
पूछताछ के दौरान एडीजी मुख्यालय गुप्तेश्वर पांडेय भी मौजूद थे. करीब 45 मिनट तक आमने-सामने बिठा कर दोनों अधिकारियों से पूछताछ हुई. जांच अधिकारियों ने पूछताछ का ब्योरा देने से इनकार कर दिया. पर, सूत्रों के मुताबिक दोनों अधिकारियों से 10-10 सवाल पूछे गये.
अंतिम चरण में है जांच
दोनों अधिकारी सवा पांच बजे गृह सचिव के कक्ष से बाहर निकले. पूछताछ के बाद एडीजी मुख्यालय ने कहा कि जांच अंतिम चरण में है. पूछताछ का काम समाप्त हो गया है. जांच पूरी होते ही मुख्यमंत्री को रिपोर्ट सौंप दी जायेगी. सूत्र बताते हैं कि तत्कालीन डीएम व एसएसपी ने जांच टीम के समक्ष कुछ दस्तावेज भी पेश किये हैं.
इनमें दशहरा के मौके पर तैनात प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की सूची भी शामिल है. पूछताछ में तत्कालीन प्रमंडलीय आयुक्त एन विजयलक्ष्मी व पटना सेंट्रल रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक अजिताभ कुमार को भी शामिल होना था, लेकिन वे पेश नहीं हुए.
रिपोर्ट के बाद और भी कार्रवाई : सीएम
पटना : सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि रावण वध के बाद हुए भगदड़ के दोषियों पर कार्रवाई की गयी है. जांच रिपोर्ट के कानूनी पहलुओं के बाद कार्रवाई में विस्तार भी हो सकता है. उन्होंने कहा कि भगदड़ के लिए सरकार, प्रशासन, भीड़ व स्वयंसेवी संस्था जिम्मेवार हो सकती है.