दशहरा हादसे की जांच पूरी, जल्द रिपोर्ट सौंपेगी टीम
पटना. दशहरा हादसे के लिए जिम्मेवार अधिकारियों और कर्मियों की पहचान कर ली गयी है. गृह सचिव आमिर सुबहानी और एडीजी (हेडक्वार्टर) गुप्तेश्वर पांडेय की दो सदस्यीय जांच टीम ने अपनी जांच में इस हादसे के लिए न केवल पटना जिला प्रशासन व पुलिस, बल्कि दशहरा कमेटी को भी जिम्मेवार पाया है. अब इंतजार है […]
पटना. दशहरा हादसे के लिए जिम्मेवार अधिकारियों और कर्मियों की पहचान कर ली गयी है. गृह सचिव आमिर सुबहानी और एडीजी (हेडक्वार्टर) गुप्तेश्वर पांडेय की दो सदस्यीय जांच टीम ने अपनी जांच में इस हादसे के लिए न केवल पटना जिला प्रशासन व पुलिस, बल्कि दशहरा कमेटी को भी जिम्मेवार पाया है.
अब इंतजार है सरकार को मिलनेवाली रिपोर्ट की और इस आधार पर की जानेवाली कार्रवाई की. जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट सरकार को अभी तक नहीं सौंपी है. इस संबंध में एडीजी (हेडक्वार्टर) गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि हम अपनी जांच रिपोर्ट बहुत जल्द ही सरकार को सौंप देंगे.
उन्होंने उम्मीद जतायी कि इस हफ्ते जांच रिपोर्ट सरकार के सुपुर्द कर दी जायेगी. इस बीच, गृह विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दोनों वरिष्ठ अधिकारी अपनी जांच रिपोर्ट को अंतिम रूप दे रहे हैं. इस जांच रिपोर्ट को पूरा करने के लिए इन दोनों अधिकारियों को दो अधिकारी भी दिये गये हैं. इनमें एक अधिकारी एडीएम स्तर, जबकि दूसरा डीएसपी स्तर का है. इन्हें तीन स्टेनो भी दिये गये हैं.