..तो आप पर निर्धारित करूंगा जिम्मेवारी
पटना: क्या बीडीओ साहब? अधिक अंक रहते इनको इंदिरा आवास क्यों नहीं मिला? पिछली बार भी आपको बोला गया था, मगर कार्रवाई नहीं हुई. सरकारी गाड़ी मिली है, जाकर जांच कीजिए. गड़बड़ी हुई है, तो इसके लिए कोई जिम्मेवार तो होगा न? .उस पर जिम्मेवारी निर्धारित कर बताइए, नहीं तो मैं आप पर जिम्मेवारी निर्धारित […]
पटना: क्या बीडीओ साहब? अधिक अंक रहते इनको इंदिरा आवास क्यों नहीं मिला? पिछली बार भी आपको बोला गया था, मगर कार्रवाई नहीं हुई. सरकारी गाड़ी मिली है, जाकर जांच कीजिए. गड़बड़ी हुई है, तो इसके लिए कोई जिम्मेवार तो होगा न? .उस पर जिम्मेवारी निर्धारित कर बताइए, नहीं तो मैं आप पर जिम्मेवारी निर्धारित कर कार्रवाई करूंगा. यह बात डीएम डॉ एन सरवण कुमार ने फतुहा बीडीओ से की.
गुरुवार को डीएम जनता दरबार में जब फतुहा के सरयुग प्रसाद दोबारा वही शिकायत लेकर पहुंचे, तो डीएम ने तत्काल फोन लगा कर बीडीओ की क्लास लगायी और उनको दो दिन के अंदर जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. जनता दरबार में भूमि विवाद, सेविका-सहायिका के चयन में गड़बड़ी, पंचायत शिक्षक के मानदेय भुगतान सहित सौ से अधिक मामले पहुंचे. डीएम ने बताया कि फतुहा, संपतचक और धनरूआ प्रखंड से इंदिरा आवास आवंटन में गड़बड़ी की शिकायत मिली है. संबंधित नोडल वरीय उप समाहर्ता इसकी जांच कर रिपोर्ट देंगे.
उन्होंने निचले स्तर पर जन शिकायत की सुनवाई न होने के सवाल पर कहा कि बीडीओ-सीओ को भी सप्ताह में एक दिन जनता दरबार लगाने का निर्देश दिया गया है. हर हफ्ते इसकी रिपोर्ट लेकर मॉनीटरिंग भी की जा रही है. फरियादियों में खाजेकला के नवल किशोर राय, सकसोहरा पंचायत के मदनजीत कुमार सिंह, दुल्हिन बाजार के संत कुमार, मसौढ़ी की कमला देवी, फतुहा की कांति देवी, संपतचक बैरिया के सच्चिदानंद सिंह शामिल रहे.