21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिन बाद आयेगा मॉनसून

पटना: किसान हो या आम आदमी. शहर हो या गांव, बिहारवासियों को मॉनसून का बेसब्री से इंतजार है. मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि प्रदेश में दो दिन बाद मॉनसून का आगमन होगा. 16 जून को पूरब की ओर से पूर्णिया व दक्षिण की ओर से गया में प्रवेश होगा. इसके 24 घंटे के […]

पटना: किसान हो या आम आदमी. शहर हो या गांव, बिहारवासियों को मॉनसून का बेसब्री से इंतजार है. मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि प्रदेश में दो दिन बाद मॉनसून का आगमन होगा. 16 जून को पूरब की ओर से पूर्णिया व दक्षिण की ओर से गया में प्रवेश होगा. इसके 24 घंटे के अंदर पूरे बिहार में वर्षा आरंभ हो जायेगी. 30 जून तक राज्य भर में झमाझम बारिश होगी. पड़ोसी राज्य झारखंड में मॉनसून प्रवेश कर चुका है.

मौसम विभाग के अनुसार बिहार में मॉनसून का प्रवेश 12 जून को होनेवाला था. लेकिन, ओड़िशा में कम दबाव का क्षेत्र बने होने के कारण बिहार की ओर मॉनसून कमजोर पड़ गया. अब दवाब खत्म हो रहा है, जिससे दो दिनों बाद वर्षा की संभावना बन रही है. मॉनसून के दौरान आठ से नौ सौ एमएम बारिश राज्य में होने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एके सेन ने कहा कि 16 जून को भी मॉनसून आयेगी, तो यह विलंब नहीं माना जायेगा.

धान की फसल को फायदा : कृषि वैज्ञानिक डॉ एसएस सिंह ने कहा कि 16 जून को मॉनसून आना धान की फसल के लिए लेट नहीं माना जायेगा. रोहिणी नक्षत्र में बारिश हुई थी, जिसमें धान का बिचड़ा पड़ा है. 16 के मॉनसून आने से धान की फसल को काफी फायदा होगा.

तपिश से लोग हलकान : इधर धूप की तपिश से लोग हलकान हैं. सुबह से ही तीखी धूप शरीर को झुलसाने लगती है. किसानों को भी खेतों के लिए तत्काल पानी की दरकार है. धान का बिचड़ा पड़ रहा है, ऐसे मॉनसून का आगमन किसानों को राहत देगी. कृषि वैज्ञानिकों की राय में मॉनसून को अब तक बिहार की सीमाओं में प्रवेश कर जाना चाहिए था. अभी तक नहीं पहुंचा. यदि और देरी हुई तो इससे खेती-किसानी को नुकसान हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें