पटना नगर निगम क्षेत्र के 1547 चकाचक मतदान केंद्र तैयार

लोकतंत्र के महापर्व के लिए शहर के 1547 चकाचक मतदान केंद्र तैयार हो चुके हैं. लोकसभा चुनाव में निगम क्षेत्र के 75 वार्डों में पड़ने वाले 659 भवनों में ये मतदान केंद्र बनाये गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 7:15 PM

फोटो है

पटना नगर निगम द्वारा पहली बार आयोजित किया जा रहा जीरो वेस्ट इलेक्शन

संवाददाता, पटना

लोकतंत्र के महापर्व के लिए शहर के 1547 चकाचक मतदान केंद्र तैयार हो चुके हैं. लोकसभा चुनाव में निगम क्षेत्र के 75 वार्डों में पड़ने वाले 659 भवनों में ये मतदान केंद्र बनाये गये हैं. सभी मतदान केंद्रों पर सूखे और गीले कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबिन लगाये गये हैं. मतदान केंद्रों के आसपास विशेष साफ-सफाई और सेल्फी प्वाइंट का निर्माण किया गया है. विशेष सफाई व सजावट के साथ निशुल्क पेयजल निगम नीर की भी व्यवस्था की गयी है. यह पहली बार है कि पटना नगर निगम द्वारा मतदान को जीरो वेस्ट इलेक्शन के रूप में मनाया जा रहा है. गौरतलब है कि चुनाव में लाखों लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए घर से बाहर निकलते है. निगम की इस पहल से न सिर्फ चुनाव के दिन शहर की सुंदरता बढ़ेगी, बल्कि लोग कचरा अलग-अलग संग्रह करने की आदत डालेंगे. मतदान केंद्रों के आसपास स्वच्छ वातावरण कायम रहेगा.

एएन कॉलेज में वेस्ट से तैयार किया गया सेल्फी प्वाइंट

एएन कॉलेज परिसर को चकाचक मतदान केंद्र के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है.

मुख्य आकर्षण

सेल्फी कॉर्नर

– एएन कॉलेज में जीरो वेस्ट इलेक्शन का सेल्फी प्वाइंट भी वेस्ट मेटेरियल से बना हुआ है.

जीरो वेस्ट के लिए प्रोसेसिंग प्लांट

– जीरो वेस्ट इलेक्शन के लिए एएन कॉलेज कचरा प्रोसेसिंग यूनिट लगाया भी लगाया गया है जिससे यहां से उत्पन्न होने वाले कचरे की प्रोसेसिंग की जाये.

पिंक टॉयलेट

– स्वच्छांगिनी की महिलाओं द्वारा संचालित पिंक टॉयलेट की व्यवस्था भी केंद्र पर की गयी है.

निगम नीर

– पटना नगर निगम द्वारा निगम नीर की व्यवस्था भी केंद्र पर की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version