पटना : हाल के दिनों में बिहार की राजधानी पटना में बढते अपराध की शिकायत पर पटना जिला के नए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्षों के लिए निर्देश जारी किया है.
पटना में रावण वध के बाद गांधी मैदान के समीप गत तीन अक्तूबर को हुई भगदड के बाद मनु महाराज के स्थान पर पदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र राणा ने सभी 73 थानों के थानाध्यक्षों को ‘क्या करें और क्या न करें’ की सूची भेजी है.
राणा ने थाना अध्यक्षों से प्रत्येक माह प्रतिवेदित कांडों से दोगुने कांड का निष्पादन करने तथा नियमित रुप से जनता दरबार आयोजित करने तथा प्रतिदिन प्राप्त होने वाली सूचना और शिकायतों को गंभीरता से संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना अध्यक्षों से अनावश्यक रुप से जमीनी और दिवानी मामलों में हस्तक्षेप न करने तथा किसी प्रकार के असामाजिक तत्व, अतिक्रमणकारी अथवा गैरकानूनी कार्य करने वालों को प्रश्रय न देने का निर्देश दिया है.